अगले हफ्ते हो सकता है बंगाल में विधानसभा इलेक्शन का ऐलान, इस बार ज्यादा सिक्योरिटी होगी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख का अगले हफ्ते ऐलान हो सकता है। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव कराए जा सकते हैं। इस बार चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की 800 से ज्यादा कंपनियां भेज सकता है। बता दें कि बंगाल में चुनावी गतिविधियां चरम पर हैं।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। चुनाव आयोग ने इसके संकेत दिए हैं। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव संभावित हैं। इस बार संवेदनशील बूथों पर कड़ी चौकसी बरती जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग राज्य में 800 से ज्यादा केंद्रीय बलों की ड्यूटी लगा सकता है। बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 30 मई, 2021 को खत्म हो रहा है।

संवेदनशील बूथों की संख्या बढ़ी
वर्ष, 2016 के विधानसभा चुनाव में आयोग ने 725 से ज्यादा केंद्रीय बलों की कंपनियां भेजी थीं। इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में कंपनियों का संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बीच चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ बंगाल में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं।

Latest Videos

यह गणित
-पश्विम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं। ममता बैनर्जी ने पिछली बार 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। यानी तृणमूल यहां सबसे ताकतवर पार्टी है। कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 26, जबकि भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार भाजपा ने तृणमूल में सेंधमारी करके चुनावी गणित बदल दिया है। सरकार बनाने 148 सीटों की जरूरत होती है।

यहां भी चुनाव
बंगाल के अलावा असम, तमिलनाडु और केंद्र शासित पुडुचेरी व केरल में भी विधानसभा चुनाव होना है। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल मई में खत्म हो  रहा है। केरल का 1 जून, पुडुचेरी का 8 जून और असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी