
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। चुनाव आयोग ने इसके संकेत दिए हैं। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव संभावित हैं। इस बार संवेदनशील बूथों पर कड़ी चौकसी बरती जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग राज्य में 800 से ज्यादा केंद्रीय बलों की ड्यूटी लगा सकता है। बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 30 मई, 2021 को खत्म हो रहा है।
संवेदनशील बूथों की संख्या बढ़ी
वर्ष, 2016 के विधानसभा चुनाव में आयोग ने 725 से ज्यादा केंद्रीय बलों की कंपनियां भेजी थीं। इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में कंपनियों का संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बीच चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ बंगाल में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं।
यह गणित
-पश्विम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं। ममता बैनर्जी ने पिछली बार 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। यानी तृणमूल यहां सबसे ताकतवर पार्टी है। कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 26, जबकि भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार भाजपा ने तृणमूल में सेंधमारी करके चुनावी गणित बदल दिया है। सरकार बनाने 148 सीटों की जरूरत होती है।
यहां भी चुनाव
बंगाल के अलावा असम, तमिलनाडु और केंद्र शासित पुडुचेरी व केरल में भी विधानसभा चुनाव होना है। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। केरल का 1 जून, पुडुचेरी का 8 जून और असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.