दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया है, एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ने ऐसा वॉट्सऐप स्टेटस क्यों डाला?

मनसुख हिरेन की मौत केस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे पर आरोप लग रहे हैं। इस बीच सचिन ने एक वॉट्सऐप स्टेटस डाला, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि अब दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। बता दें कि शुक्रवार को उनका ट्रांसफर क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से नागरिक सुविधा केंद्र में कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 12:32 PM IST

मुंबई. मनसुख हिरेन की मौत केस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे पर आरोप लग रहे हैं। इस बीच सचिन ने एक वॉट्सऐप स्टेटस डाला, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि अब दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। बता दें कि शुक्रवार को उनका ट्रांसफर क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से नागरिक सुविधा केंद्र में कर दिया गया है।

वॉट्सऐप स्टेटस में बताई पूरी कहानी
व्हाट्सएप स्टेटस के मुताबिक, 3 मार्च 2004। CID के साथी अधिकारियों ने मुझे झूठे केस में गिरफ्तार किया। यह अब तक अनिर्णायक है। इतिहास को दोहराया जा रहा है। मेरे साथी अधिकारी मुझे गलत तरीके से फंसा रहे हैं। अबकी बार थोड़ा अंतर है। तब शायद मेरे पास 17 साल की आशा, धैर्य, जीवन और सेवा भी थी। अब मेरे पास न तो 17 साल का जीवन है और न ही सेवा और न ही जीने के लिए धैर्य। मुझे लगता है कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।

Latest Videos

सचिन वझे की तस्वीर और साथ में उनके वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीन शॉट

सचिन पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
परिवार ने दावा किया है कि एसयूवी का उपयोग सचिन वजे ने नवंबर 2020 और 5 फरवरी 2021 के बीच किया। हालांकि सचिन वजे ने इन दावों का खंडन किया है।

अग्रिम जमानत याचिका दायर की है
इस बीच सचिन वझे ने ठाणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया है।

एटीएस ने शुक्रवार को मनसुख हिरेन के भाई विनोद और बेटे मीट के बयानों को दर्ज किया। मृतक ऑटो-पार्ट्स डीलर मनसुख हिरेन का शव 5 मार्च को ठाणे के एक नाले में पाया गया था। शव मिलने के एक हफ्ते पहले उनकी ही एक एसयूवी मुकेश अंबानी के घर के पास मिली थी। एसयूवी में विस्फोटक रखे हुए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आगे-पीछे पुलिस करती रही एस्कॉर्ट, उप मुख्यमंत्री का बेटा बनाता रहा रील-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!