सच साबित हुई कर्नाटक इलेक्शन 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी, ज्योतिषी ने 31 मार्च को ही कह दिया था- मई का महीना बीजेपी के लिए ठीक नहीं

Published : May 13, 2023, 03:07 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 03:13 PM IST
congress victory prediction

सार

ज्योतिषी रुद्र प्रताप ने 3़1 मार्च को भविष्वाणी करते हुए लिखा था कि ग्रहों की स्थिति के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सरकार बनाने की संभावना बीजेपी से कई ज्यादा है।

वायरल डेस्क. कर्नाटक चुनाव 2023 के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं। यहां कांग्रेस एक तरफा बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। इसी बीच रुद्र करण प्रताप नाम के ज्योतिषी का ट्वीट वायरल हो रहा है। वायरल ट्वीट में ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में चीजें नहीं हैं और कांग्रेस का पलड़ा भारी है। 

क्या थी कर्नाटक चुनाव की भविष्यवाणी?

ज्योतिषी रुद्र प्रताप ने 3़1 मार्च को भविष्वाणी करते हुए लिखा था कि ग्रहों की स्थिति के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सरकार बनाने की संभावना बीजेपी से कई ज्यादा है। उन्होंने आगे लिखा, ‘डीके शिवकुमार की राशि में उच्च योगिनी दशा चल रही है, जो बसवराज बोम्मई से काफी बेहतर स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं।’ ज्योतिषी ने आगे कहा कि उन्होंने दोनों के जन्म की तारीखें बेहद विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त की हैं।

 

 

रीट्वीट किया भविष्यवाणी वाला पोस्ट

रुद्र प्रताप ने वोट काउंटिंग के दौरान अपनी भविष्यवाणी का ये ट्वीट दोबारा शेयर करते हुए लिखा, ‘मार्च में मेरे द्वारा कांग्रेस को लेकर की गई भविष्यवाणी बिलकुल सही साबित होती नजर आ रही है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है और उसने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, इसका ये मतलब न निकाला जाए कि 2024 के लोकसभा चुनावों में ऐसी कोई टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी इस हार से बहुत कुछ सीखने वाली है और आने वाले कुछ महीनों में बहुत बड़े निर्णय लेगी।’

यह भी देखें : Karnataka Election Results 2023 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न से ट्रैफिक जाम, बीच में फंसे सीएम बसवराज बोम्मई, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला