प्यार-मोहब्बत से राहुल गांधी ने जीत लिया कर्नाटक, कहा- पहली कैबिनेट बैठक में पूरे करेंगे वो 5 वादे

कर्नाटक में पार्टी को मिली जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की बाजार बंद हुई और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। हम अपने वादों को पहली कैबिनेट बैठक में पूरा करेंगे।

Vivek Kumar | Published : May 13, 2023 9:26 AM IST / Updated: May 13 2023, 03:33 PM IST

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसके लिए कांग्रेस की जनता को बधाई देना चाहता हूं। नफरत की बाजार बंद हुई है मोहब्बत की दुकानें खुली हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देता हूं। कर्नाटक में एक तरफ पूंजीवादी शक्ति थी दूसरी ओर गरीब जनता। गरीब जनता की शक्ति ने बड़ी ताकत को हरा दिया। दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही होगा। हम गरीबों के साथ खड़े हुए। गरीबों के मुद्दे पर लड़े।"

 

 

राहुल गांधी बोले- नफरत की बाजार बंद हुई

राहुल ने कहा, "मुझे यह बात की खुशी है कि नफरत नहीं मोहब्बत की जीत हुई है। हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं रही। हमने प्यार से लड़ाई लड़ी। देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है। मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। यह सबकी जीत है। कर्नाटक की जनता की जीत है। हमने कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे। हम इन वादों को पहली कैबिनेट बैठक में पूरा करेंगे। मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देना चाहता हूं।"

कांग्रेस किए थे ये पांच वादे

1- हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।

2- गृह लक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए मिलेंगे।

3- महिलाओं को बस का किराया नहीं देना होगा।

4- ग्रेजुएट और बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स व बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेगा।

5- बीपीएल परिवारों को हर महीने प्रति सदस्य 10 kg चावल मिलेगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!