Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न से ट्रैफिक जाम, बीच में फंसे सीएम बसवराज बोम्मई, देखें वीडियो

Published : May 13, 2023, 01:41 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 03:17 PM IST
Traffic jam me fase bommai

सार

जानकारी के मुताबिक जश्न की वजह से सीएम का काफिला काफी देर तक वहां फंसा रहा। इस दौरान कई कांग्रेसी झंडे लेकर उनके काफिले के करीब डांस करते नजर आए।

ट्रेंडिंग डेस्क. Karnataka Chunav 2023 में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है। दोपहर दो बजे तक कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 128 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 66 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है। इसी बीच कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई और सीएम बोम्मई जाम में फंस गए।

यहां फंसा बोम्मई का काफिला

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को बहुत हासिल करते देख कार्यकर्ताओं ने पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। हावेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का काफिला फंस गया, जिसका वीडियो सामने आ रहा है। बोम्मई इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।

 

आनन-फानन में भीड़ को हटाया

जानकारी के मुताबिक जश्न की वजह से सीएम का काफिला काफी देर तक वहां फंसा रहा। इस दौरान कई कांग्रेसी झंडे लेकर उनके काफिले के करीब डांस करते नजर आए। सीएम का काफिला फंसने से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया।

यह भी देखें : Karnataka Election Results 2023 : जीत की ओर कांग्रेस फिर भी सता रहा ये डर, सभी विधायकों को बुलाया बैंगलोर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां देखें …

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'