सार
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने बैंगलोर का पूरा ईगलटन रिजॉर्ट बुक कर दिया है। यहां जीतने वाले प्रत्याशियों को अगली सूचना तक यहीं रहना होगा।
ट्रेंडिंग डेस्क. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Results 2023) में कांग्रेस शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही बहुमत का आंकड़ा छू लेगी। हालांकि, कर्नाटक कांग्रेस ने एहतियातन अपने सभी विधायकों को बैंगलोर बुला लिया है। जानें आखिर किस बात का कांग्रेस को सता रहा डर...
कांग्रेस विधायकों के लिए रिसॉर्ट बुक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस ने विधायकों के लिए एक 5 स्टार रिसॉर्ट बैंगलोर में बुक कर दिया है। इसी रिसॉर्ट में एक साथ विधायकों की बैठक रखी गई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कांग्रेस के इस कदम को उसके डर से जोड़ा जा रहा हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस को डर है कि उसका एक भी विधायक कहीं बीजेपी के संपर्क में न आ जाए।
कौन होगा कर्नाटक का सीएम?
इस बैठक के साथ अब सीएम पद को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कांग्रेस के डीके शिवकुमार होंगे या सिद्धारमैया इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकारा है। माना जा रहा है कि इस फाइव स्टार रिसॉर्ट में चर्चा के बाद सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है।
कांग्रेस को बीजेपी से किस बात का डर?
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने बैंगलोर का पूरा ईगलटन रिजॉर्ट बुक कर दिया है। यहां जीतने वाले प्रत्याशियों को अगली सूचना तक यहीं रहना होगा। कांग्रेस को डर सता रहा है कि अगर पार्टी थोड़ी बहुत सीटों से भी पीछे होती है तो बीजेपी उसके विधायकों से संपर्क कर सकती है।
यह भी देखें : Karnataka Chunav Results 2023 : क्या पूरी हो गई प्रियंका गांधी की मन्नत? वोट काउंटिंग से पहले शिमला के मंदिर में किए दर्शन
यह भी देखें : Karnataka Chunav Results में कांग्रेस को बढ़त मिलते ही सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे मीम्स,