शपथ लेकर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर क्यों नहीं बैठी आतिशी? खुद बताई वजह

मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली छोड़कर आतिशी उसके बगल वाली कुर्सी पर बैठीं। उन्होंने कहा कि यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली रखी गई है। 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 8:01 AM IST / Updated: Sep 23 2024, 02:53 PM IST

नई दिल्ली: आतिशी मर्लेना ने दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली छोड़कर उसके बगल वाली कुर्सी पर बैठना पसंद किया। आतिशी ने कहा कि यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली रखी गई है। 

शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उपराज्यपाल दिल्ली के विकास में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि रुके हुए सभी विकास कार्यों को जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा। 

Latest Videos

आतिशी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजने और दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली में सड़कों के निर्माण, अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति, मोहल्ला क्लीनिक में जांच और कचरा उठाने जैसे कामों में बाधा डाली है। उन्होंने याद दिलाया कि अब अरविंद केजरीवाल जेल में नहीं हैं और सभी रुके हुए काम पूरे किए जाएंगे। 

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश रची थी, लेकिन केजरीवाल बीजेपी के आगे झुकने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल को 6 महीने के लिए जेल में रखने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत मिलना आसान नहीं होता, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बजाय इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ जनता की अदालत में भी अपनी ईमानदारी साबित करना चाहते थे। आतिशी ने केजरीवाल को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee