इंग्लैंड को हराकर आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, न्यूजीलैंड से होगी जंग

 कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। इसी के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की राह आसान हो गई है। अगर भारत इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा से हरा देता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।

नई दिल्ली. कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। इसी के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की राह आसान हो गई है। अगर भारत इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा से हरा देता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम की फाइनल में जगह पक्की हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की खिताबी जंग हो सकती है।

द अफ्रीका में कोरोना का दूसरी लहर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की सरकार अपनी टीम को वहां नहीं भेजना चाहती। वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। 

Latest Videos

दौरा रद्द होने से भारत की राह आसान
दौरा रद्द होने की वजह से भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है। चैम्पियनशिप का फाइनल इसी साल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा। 

2-1 से सीरीज जीतने पर भारत की होगी एंट्री
पॉइंट्स की बात करें तो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भारत सबसे आगे है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा अंतर से हराने की जरूरत है। अगर सीरीज ड्रा रहती है या भारत इंग्लैंड से हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। 

वहीं, अगर इंग्लैंड भारत 3-0 या उससे ज्यादा से हराता है, तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फाइनल में होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News