Air India के पायलट ने गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बुलाया, शराब पिलाने से मना किया तो लगाई एयर होस्टेस की क्लास

एयर इंडिया (Air India) के पायलट ने दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बुलाया। उसने अपनी दोस्त के लिए शराब की मांग की। एयर होस्टेस ने मना किया तो पायलट ने उसे डांटा। DGCA ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली। भारत के विमानन नियामक DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एयर इंडिया के पायलट (Air India pilot) द्वारा उड़ान के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बुलाए जाने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना की शिकायत उसी फ्लाइट की एक केबिन क्रू मेंबर ने की थी। पायलट ने शराब पिलाने से मना करने पर एयर होस्टेस को डांटा था।

यह घटना एयर इंडिया की दिल्ली-दुबई फ्लाइट में हुई थी। शुक्रवार को एक क्रू मेंबर, पायलट, को-पायलट और एक यात्री DGCA के सामने पेश हुए। क्रू मेंबर ने घटना की शिकायत मार्च में की थी। उसने कहा था कि फ्लाइट के कमांडर (मुख्य पायलट) ने उड़ान के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को विमान के कॉकपिट में बुलाया। यह उड़ान संबंधी नियमों का उल्लंघन है।

Latest Videos

फ्लाइट में क्या हुआ था?

एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को लिखे अपनी शिकायत में केबिन क्रू सदस्य ने बताया कि घटना के वक्त पायलट द्वारा धमकाने और आक्रामक नेचर दिखाने से वह हैरान हो गई थी। घटना 27 फरवरी को दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट संख्या AI915 में हुई थी। पायलट ने केबिन क्रू मेंबर से कहा कि उसकी एक दोस्त इकोनॉमी क्लास में बैठी है। उसे कॉकपिट में लाओ।

इसपर केबिन क्रू मेंबर ने कहा कि यह DGCA के नियमों का उल्लंघन होगा, क्योंकि पैसेंजर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (शराब पी है या नहीं इसकी जांच) नहीं हुआ है। इससे पहले पायलट ने कहा था कि उसकी दोस्त के सीट को इकोनॉमी क्लास से अपग्रेड कर बिजनेस क्लास कर दिया जाए। इसपर केबिन क्रू मेंबर ने कहा था कि बिजनेस क्लास भरा हुआ है। कोई सीट खाली नहीं है।

केबिन क्रू मेंबर से कहा- गर्लफ्रेंड के लिए लाओ तकिया

शिकायत के अनुसार पायलट ने केबिन क्रू मेंबर को कहा कि वह तकिया लेकर आए ताकि उसकी गर्लफ्रेंड आराम से बैठ सके। उसने कहा कि कॉकपिट आरामदायक होना चाहिए जैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिविंग रूम तैयार करा रहा हो। इसके अलावा पायलट ने केबिन क्रू मेंबर से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में नास्ता और शराब दिया जाए।

इसपर केबिन क्रू मेंबर ने कहा कि वह कॉकपिट में शराब देने में सहज महसूस नहीं कर रही है। इसपर पायलट भड़क गया। उसने केबिन क्रू मेंबर की क्लास लगा दी। पायलट के आदेश पर वह महिला यात्री करीब एक घंटे तक कॉकपिट में रही। इस दौरान उसे बिजनेस क्लास का खाना और नाश्ता दिया गया। केबिन क्रू मेंबर ने कहा कि कॉकपिट में जाने पर उसने देखा कि को पायलट पूरी तरह से लेटा हुआ था और तकिए पर सिर रखकर सो रहा था। वहीं, कप्तान पीछे की ओर मुंह करके अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina