सीएम योगी का अयोध्या दौरा हुआ रद्द, भूमि पूजन की तैयारियों का लेने जाने वाले थे जायजा

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर है। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहे है। इस दिन पीएम मोदी अयोध्या आकर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। ऐसे में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन अब उनका ये दौरा रद्द हो गया है।

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर है। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहे है। इस दिन पीएम मोदी अयोध्या आकर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। ऐसे में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन अब उनका ये दौरा रद्द हो गया है।   

दोपहर में इस समय अयोध्या आते योगी आदित्यनाथ

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचने वाले थे। अगर वो दौरे पर आते तो तीन घंटे तक अयोध्या में रुकते। शाम 5 बजे वो वापस लखनऊ लौट जाते। वहीं, अयोध्या में सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में सभी आला अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने वाले थे।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रही तैयारियां 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिसर में बन रहे पंडाल, सड़क और दूसरी तैयारियों के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों का भी जायजा लेंगे। वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी पूरे अयोध्या का भ्रमण भी कर सकते हैं। साथ ही राम की पैड़ी और सरयू के किनारे की तैयारियां भी देख सकते हैं।

ऐसे किए गए हैं इंतजाम 

बता दें, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे।

वहीं, अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। प्राथमिकता में कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल भी है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों की बैठक भी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर