पहली बार सामने आई राम मंदिर भूमि पूजन के कार्ड की तस्वीर...लिखा है पीएम मोदी और संघ प्रमुख का नाम

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है। भूमि पूजन से पहले होने वाले अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। वहीं, इस कार्यक्रम का न्योता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 मेहमानों को भेजा जा चुका है। पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 9:04 AM IST

अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है। भूमि पूजन से पहले होने वाले अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। वहीं, इस कार्यक्रम का न्योता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 मेहमानों को भेजा जा चुका है। पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे। वहीं, अयोध्या केस के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण मिला है। अब इस कार्ड की फोटो सामने आई है। 

भूमि पूजन का निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजा गया है। इसमें लिखा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों के द्वारा होगा। इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख राम मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। 



उप्र के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
राम मंदिर के भूमि पूजन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे होना है। 

Latest Videos

इकबाल अंसारी- भूमि पूजन में जरूर जाऊंगा
इकबाल अंसारी ने आमंत्रण मिलने के बाद कहा कि वे कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा, राम भगवान की मर्जी से उन्हें न्योता मिला। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मंदिर और मठों में जाता हूं। अब निमंत्रण कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा। इकबाल मंसूरी भूमिपूजन में पीएम मोदी को राम चरित मानस और रामनामा भी भेंट करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
Bhai Dooj 2024: जानें क्या है भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया