गरीब हो या अमीर, अब बुजुर्गों को नहीं होगी इलाज की चिंता, सरकार ने किया ये फैसला

Published : Sep 11, 2024, 10:13 PM ISTUpdated : Sep 11, 2024, 10:17 PM IST
Senior citizens india

सार

केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज देने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत, बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ी पहल की है। अब अमीर हो या गरीब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को अपने इलाज के खर्च की चिंता नहीं करनी होगी।

केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए राष्ट्रीय बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) से छह करोड़ बुजुर्गों सहित 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे एक परिवार के बुजुर्गों को एक साल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

वरिष्ठ नागरिकों को जारी होगा नया कार्ड

केंद्र सरकार ने कहा, "इस मंजूरी के साथ 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो AB PM-JAY का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।"

एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा।

70 साल से अधिक के बुजुर्ग जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PMJAY। जो बुजुर्ग निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत हैं वे AB PM-JAY का लाभ ले सकेंगे।

बता दें कि AB PM-JAY सरकार की मदद से चलाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इससे 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें- 30 लोग, लाइव ब्रॉडकास्ट, ये हैं ममता बनर्जी से बातचीत के लिए डॉक्टरों की 5 मांग

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...