हर किसी का नहीं बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों 5 लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना जरूरी है। जानें किन लोगों को मिल सकता है योजना का लाभ।

Yatish Srivastava | Published : Mar 8, 2024 2:53 PM IST
15
ayushman bharat 1.jp

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है। इसके लिए पात्र व्यक्ति को नियम के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना पड़ता है। इसके बाद कार्ड सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है जिसका खर्च सरकार उठाती है।

25
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ पाने के लिए कुछ क्राइटेरिया सेट किया गया है। ऐसे लोग जो कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं और जिन लोगों का पीएफ कटता है उन्हें ये लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही जो सरकारी नौकरी में हैं और टैक्स पेयर हैं वे भी इस योजना के लाभार्थी नहीं होंगे।  

35
ये होंगे आयुष्मान भारत के लाभार्थी

ये लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे। परिवार में कोई दिव्यांग व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति और निराश्रित या आदिवासी को मिलेगा लाभ। इसके साथ ही आप दिहाड़ी मजदूर हैं या ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो भी योजना का लाभ आपको मिलेगा।

45
जनसेवा केंद्र से बनवा सकते हैं आयुष्मान भारत कार्ड

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर संपर्क करें। यहां अधिकारी से मिलकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जमा कराएं। सारे डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद एलिजिबिलिटी चेक किया जाता है। वेरिफिकेशन में सब ठीक मिलने पर लाभार्थी का कार्ड बना दिया जाता है।

55
30 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बने अब तक

भारत में अब तक 30 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के लाभार्थियों में 4.83 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड धारकों के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos