बाबा रामदेव ने दी Pakistan को चुनौती, कहा- अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खोलेंगे

Published : May 05, 2025, 10:26 AM ISTUpdated : May 05, 2025, 12:46 PM IST
Baba Ramdev slams pakistan

सार

Baba Ramdev Slams Pakistan: बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान पहले ही आंतरिक संकटों से जूझ रहा है और अगर युद्ध हुआ तो वह भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिक पाएगा। 

Baba Ramdev Slams Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान पहले ही आंतरिक संकटों से जूझ रहा है और अगर युद्ध हुआ तो वह भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिक पाएगा। उन्होंने यहां तक कह डाला कि आने वाले समय में हमें कराची में गुरुकुल खोलना चाहिए और इसके बाद लाहौर की बारी आएगी। उनका दावा है कि पाकिस्तान खुद ही बिखर जाएगा।

‘भारत के सामने चार दिन नहीं टिक पाएगा’

योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'संस्कृति जागरण महोत्सव' में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान खुद ही बिखरने की कगार पर है। वहां पख्तून और बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। इन इलाकों की हालत पाकिस्तान PoK से भी खराब है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से युद्ध लड़ने की ताकत नहीं है। अगर ऐसे में युद्ध होता है तो पाकिस्तान भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिक पाएगा।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में हमें कराची और फिर लाहौर में गुरुकुल खोलने की तैयारी करनी चाहिए।

 

 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की टिप्पणी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पाकिस्तान पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब अपनी ही सेना पर भरोसा नहीं कर पा रहा है और भारत की जवाबी कार्रवाई से डर रहा है। प्रदीप भंडारी ने कहा, "भारत ने अभी पूरा जवाब नहीं दिया है। अगर भारत ने कड़ा रुख अपनाया तो आतंक के मास्टरमाइंड टुकड़ों में बंट जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने और उसके सरगनाओं को धूल चटाने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

यह भी पढ़ें: अमेठी की शादी में पहले तंदूरी रोटी कौन खाए, इस पर 2 युवक की मौत

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच