सिंगर से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो अस्पताल में भर्ती: सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर्स ने कराए कई जांच

Babul Supriyo hospitalised due to Chest pain: पूर्व केंद्रीय मंत्री व टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुप्रियो को सीने में दद की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। रविवार रात से उनके सीने में दर्द था।

 

Dheerendra Gopal | Published : Feb 13, 2023 7:55 PM IST / Updated: Feb 14 2023, 01:26 AM IST

16
ईसीजी रिपोर्ट में हल्का चेंज

कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए सुप्रियो का हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी ईसीजी रिपोर्ट में हल्का चेंज देखने को मिला है लेकिन इकोकार्डियोग्रामी नार्मल लिमिट में है। 

26
माइनर कोरोनरी आर्टरी डिसीज सामने आई

डॉक्टर्स के अनुसार बाबुल सुप्रियो की एंजियोग्राफी की गई है जिसमें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिसीज सामने आया है। हालांकि, डॉक्टर्स ने कहा कि वह दवा से ठीक हो जाएंगे। हास्पिटल के अनुसार ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोमवार को उनको डिस्चार्ज किया जाएगा।

36
गायकी में ऊंचाईयों को छूने के बाद राजनीति में रखा था कदम

बाबुल सुप्रियो देश के जाने माने गायकों में एक हैं। 90 के दशक में बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड में जबर्दस्त मुकाम हासिल किया था। हालांकि, करियर की बुलंदियों पर रहते हुए उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। बीजेपी से सांसद बनने के बाद मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने बीते साल भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। संसदीय सीट छोड़ने के बाद वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़े और इस समय टीएमसी सरकार में मंत्री हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में बाबुल सुप्रियो इंफार्मेशन एंड टूरिज्म मिनिस्टर हैं।

46
बतौर सिंगर अपना करियर शुरू करने के पहले बैंकिंग जॉब

बाबुल सुप्रियो ने सिंगर के तौर पर करियर बनाने का फैसला करने के पहले बैंकिंग सेक्टर में थे। दरअसल, बाबुल सुप्रियो अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही सिंगर बनना चाहते थे लेकिन बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना पड़ा। 20 साल की उम्र में ही उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में जॉब किया। लेकिन बैंकिंग जॉब में सैटिस्फैक्शन नहीं मिलने के बाद वह फुलटाइमर सिंगर बनने का निर्णय लिए। 
 

56
अच्छी खासी नौकरी छोड़ मुंबई पहुंचे स्ट्रगल करने

बाबुल सुप्रियो अपनी बैंकिंग का जॉब छोड़कर 1992 में मुंबई पहुंच गए। मशहूर संगीतकार कल्याणजी ने बाबुल की प्रतिभा को पहचाना और उनको ब्रेक दिया। बाबुल इसके बाद लाइव शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लगे। 1993 में वह अमिताभ बच्चन के साथ कनाडा और अमेरिका का टूर किया। वे 1997 और 1999 में आशा भोंसले के साथ अमेरिका भी गए। 

66
बॉलीवुड में आकर बदला नाम...

बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद बाबुल ने अपना नाम बदला। पहले उनका नाम सुप्रिय बराल था लेकिन मायानगरी में पहुंचने के बाद वह बाबुल सुप्रियो हो गए। 90 के दशक में सिंगर के तौर पर बॉलीवुड में राज करने वाले बाबुल सुप्रियो ने करियर में 14 भाषाओं से अधिक में अपने गाने रिकॉर्ड कराए व गाए हैं। हालांकि, हिंदी, बांग्ला और उड़िया में सबसे अधिक गाने उन्होंने गाए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos