अयोध्या पर ओवैसी के कमेंट से भड़के बाबुल सुप्रियो, बताया दूसरा जाकिर नाइक

Published : Nov 16, 2019, 09:53 PM IST
अयोध्या पर ओवैसी के कमेंट से भड़के बाबुल सुप्रियो, बताया दूसरा जाकिर नाइक

सार

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तुलना जाकिर नाइक से की है। ओवैसी के बाबरी मस्जिद पर बयान के लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तुलना जाकिर नाइक से की है। ओवैसी के बाबरी मस्जिद पर बयान के लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं। यदि वह आवश्यकता से अधिक बोलते हैं, तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की थी कि 1992 में हिंदू कार्यकर्ताओं ने जिस मस्जिद को गिरा दिया था, उसे फिर से बनाया जाए। बाबुल सुप्रियो ने इस बात पर जवाब देते हुए ओवैशी की तुलना जाकिर नाइक से कर दी। जाकिर नाइक एक मुस्लिम नेता है जो कि अपने भड़काउ भाषणों के लिए जाना जाता है। जाकिर नाइक के उपर नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज हैं। यह नेता फिलहाल भारत से बाहर है और भारतीय सरकार इसे वापिस भारत लाने का प्रयास कर रही है।  

अयोध्या मामले पर सुप्रीक कोर्ट का फैसला आने के कई दिनों बाद ओवैशी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए। इसी ट्वीट को लेकर चारो तरफ ओवैशी की आलोचना हो रही है।  

सुप्रीम कोर्ट ने सालों से चले आ रहे विवाद का निपटारा करते हुए विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का निर्णय दिया था और मुस्लिम समुदाय के लिए अयोध्या में ही कहीं पर 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था। 
 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल