बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। इस बीच बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर प्रदर्शन के बीच में नौकरी आती है तो वह उसे भी छोड़ देंगे।
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों के बाद पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग के द्वारा केस वापस लिए जाने की बाते भी चर्चाओं में रही। वहीं कुछ पहलवानों के नौकरी पर वापस जाने को लेकर भी बाते सामने आईं। तमाम अफवाहों के बीच बजरंग पूनिया ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़कर अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी एफआईआर वापस नहीं ली गई है। इसी के साथ बजरंग पूनिया ने यह भी कहा कि आंदोलन के बीच अगर नौकरी बाधा डालेगी तो हम नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।