
UP Assembly में प्रदूषण पर चर्चा, स्पीकर ने SP MLA को लगाई फटकार
लखनऊ: UP विधानसभा में प्रदूषण (Pollution) पर बहस के दौरान स्पीकर सतीश महाना ने SP विधायक डॉ. राकेश वर्मा को फटकार लगाई।विधायक ने हवा की गुणवत्ता और AQI को लेकर सवाल उठाए, तो स्पीकर ने कहा:“फोन पर AQI देख लो…”वीडियो में देखें यूपी विधानसभा का Pollution Debate, स्पीकर की फटकार और विधायक की प्रतिक्रिया।