
बल्लारी (कर्नाटका): जिले के हुसैन नगर में एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसमें एक युवा महिला ने मोबाइल पर वीडियो बनाते-बनाते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वीडियो में अपनी जिंदगी का दर्द बयां करते-करते जान देने की इस लाइव खुदकुशी ने पूरे शहर को हैरान कर दिया है। बल्लारी के हुसैन नगर की रहने वाली मुन्नी (23) ने खुदकुशी की है। मृतक मुन्नी की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन, पारिवारिक वजहों से पिछले छह महीने से वह अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात मोहम्मद शेक्षावली नाम के एक युवक से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई।
खुदकुशी से पहले मुन्नी ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें उसने अपना दर्द और तकलीफ बताते हुए पंखे से फांसी लगा ली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले छह महीने से पति से दूर रहने के दुख के साथ-साथ, इस नई दोस्ती में भी अनबन हो गई थी, जो मौत की वजह बनी।
मुन्नी के परिवार वालों ने मोहम्मद शेक्षावली पर उसकी मौत का सीधा जिम्मेदार होने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत की है कि हाल ही में दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। इसी वजह से परेशान होकर मुन्नी ने यह कदम उठाया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शेक्षावली मुन्नी को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। मौके पर पहुंची बल्लारी के गांधी नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मुन्नी के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह प्यार या दोस्ती के नाम पर धोखा था या कोई निजी झगड़ा।
सूचना: खुदकुशी किसी भी समस्या का हल नहीं है। अगर आप किसी भी तरह के मानसिक तनाव में हैं या ऐसे विचार आ रहे हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करें। जैसे: 104 या किसी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मदद लें।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.