कॉलेज ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर लगाई रोक, नियम ना मानने पर लगेगा 250 रु फाइन

Published : Jan 25, 2020, 11:14 AM IST
कॉलेज ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर लगाई रोक, नियम ना मानने पर लगेगा 250 रु फाइन

सार

बिहार की राजधानी पटना में एक कॉलेज ने छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया। इसमें कहा गया है कि बुर्का पहनने पर लड़कियों को फाइन देना होगा। साथ ही सभी छात्राओं को तय ड्रेस पहनकर ही आना है।

पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक कॉलेज ने छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया। इसमें कहा गया है कि बुर्का पहनने पर लड़कियों को फाइन देना होगा। साथ ही सभी छात्राओं को तय ड्रेस पहनकर ही आना है।

दरअसल, पटना के जेडी महिला कॉलेज ने यह फरमान जारी किया है। इसमे कहा गया है कि शनिवार को छोड़कर सभी छात्राओं को सभी दिन तय ड्रेस पहनकर आना है। इसके अलावा कॉलेज में बुर्का पहनने पर भी रोक लगाई गई है। अगर कोई छात्रा बुर्का पहनकर आती है तो उससे 250 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला