
Muhammad Yunus-Modi conversation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो.मुहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बात की है। दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थितियों पर चर्चा करने के साथ अल्पसंख्यक विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताते हुए उनकी सुरक्षा पर जोर दिया। प्रो.यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया। PM मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने उनको फोन कर बातचीत की है।
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से हुई फोन पर बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट किया: प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया।
हिंदुओं पर हो रहे हमले पर भारत में आक्रोश
बांग्लादेश में सत्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों से भारत में काफी जनाक्रोश है। भारत सरकार ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है। बीते मंगलवार को देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो.मुहम्मद यूनुस ने सामाजिक सद्भाव और अल्पसंख्यक हिंदुओं के समर्थन में राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने हिंदू समाज के लोगों से भी मुलाकात की और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों को दंडित करने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें:
एवरेस्ट विजेता के गांव थमे में प्रकृति ने बरपाया कहर, हुआ तबाह
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.