बांग्लादेश संकट-भारत में बढ़ी चिंता: NSA अजीत डोभाल पहुंचे अमित शाह के पास

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर हालात पर चर्चा की।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 6, 2024 3:24 PM IST / Updated: Aug 07 2024, 12:55 AM IST

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनैतिक अस्थिरता और हिंसा के बीच भारत में रणनीति व राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारत में पड़ोसी देश में बढ़े तनाव को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की है। इसके पहले विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मुलाकात की है। अमित शाह से मिलने वालों में अभी हालिया हटाए गए बीएसएफ के डिप्टी वाईबी खुरानिया भी शामिल रहे। गृह मंत्री से हुई इन लोगों की मीटिंग्स का एजेंडा बांग्लादेश रहा।

पड़ोसी राज्य बांग्लादेश हमारे देश से करीब 4096 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है। बीएसएफ सोमवार से ही यहां अलर्ट मोड में है। दोनों देशों के बीच ट्रेनें, बस और फ्लाइट सर्विस कैंसिल कर दी गई हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय रहते हैं। इनमें 8 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हैं। हालांकि, काफी स्टूडेंट्स पहले भी आंदोलन के दौरान देश छोड़ दिए थे।

Latest Videos

दोनों देशों के हालात पर गृहमंत्री ने की चर्चा

भारत के स्टैंड और बांग्लादेश की स्थितियों को लेकर सरकार लगातार मीटिंग्स कर रही है। अमित शाह और एस.जयशंकर ने इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा की। उनके साथ कई सीनियर ऑफिसर्स भी मौजूद रहे। देर शाम को एनएसए अजीत डोभाल भी शाह से मिलने पहुंचे। दोनों ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा करने के साथ अपडेट्स साझा किए। शेख हसीना के भारत लैंड करने के बाद सोमवार को एनएसए अजीत डोभाल ने उनको रिसीव किया था। डोभाल और हसीना ने काफी देर तक हालात और आगे की रणनीतियों पर चर्चा भी किए थे।

संसद में भी एस.जयशंकर ने हालात के बारे में दी जानकारी

मंगलवार को संसद में भी सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। विदेश मंत्री ने बताया कि पड़ोसी देश में करीब 19 हजार भारतीय हैं। इसमें 9 हजार के आसपास स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि काफी स्टूडेंट्स पहले ही भारत लौट आए थे। उन्होंने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर भी चिंता जताई। कहा कि वहां के बिजनेस और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में सियासी संग्राम: अंतरिम सरकार पर सेना चीफ की 13 लोगों से होगी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?