शेख हसीना को NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर किया रिसीव, जानिए 10 अपडेट

Published : Aug 05, 2024, 08:38 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 09:56 PM IST
sheikh haseena

सार

सोमवार को बांग्लादेश में आंदोलन और हिंसक रूप ले लिया। चार लाख से अधिक लोग सड़कों पर शेख हसीना सरकार के खिलाफ उतरे। हजारों लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के ढाका स्थित आधिकारिक निवास गोनोभाबन में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

Bangladesh crisis: बांग्लादेश से भारत पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार शाम भारत पहुंचीं। यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर पहुंची शेख हसीना को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रिसीव किया। इंडियन आर्मी और आईएएफ के स्पेशल कमांडोज, शेख हसीना की सुरक्षा में लगाए गए हैं। वह एयरफोर्स के सेफ हाउस में हैं। उधर, बांग्लादेश में मिलिट्री के टेकओवर के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया।

  1. बांग्लादेश में स्थितियां बिगड़ने के बाद सेना ने शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था। सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना के सी-130 सैन्य विमान से वह सुरक्षित वहां से निकल गईं। शाम को वह भारत पहुंची। दिल्ली से करीब 30 किलोमीटर दूर यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उनकी सुरक्षित लैंडिंग हुई।
  2. हिंडन एयरबेस पर देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनको रिसीव किया। शेख हसीना को एयरफोर्स लाउंज में आर्मी और एयरफोर्स के स्पेशल कमांडोज की सुरक्षा में ठहराया गया है। यहां पर डोभाल ने काफी देर तक उनसे बातचीत किया।
  3. बताया जा रहा है कि भारत से वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना के विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया गया है।
  4. शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पड़ोसी देश की स्थितियों से अवगत कराया गया। अभी यह साफ नहीं है कि शेख हसीना से पीएम या कोई अन्य मुलाकात करेगा या नहीं।
  5. बांग्लादेश में स्थितियां खराब होने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ हाईअलर्ट पर है। देश की 4096 किलोमीटर की सीमा पर गश्ती और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
  6. भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सभी प्रकार के फ्लाइट्स भी रद्द कर दिए गए हैं।
  7. शेख हसीना के इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद पूरा कमान आर्मी ने संभाल लिया है। सोमवार दोपहर में आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान ने प्रेस कांफ्रेंस कर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया। उन्होंने नागरिकों को शांति बनाने और घरों की ओर लौटने की अपील करते हुए सभी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।
  8. सेना प्रमुख ने कहा: यह एक संकट है। मैंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और हमने इस देश को चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है। मैं जनता जान-माल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और वादा करता हूं कि आपकी मांगें पूरी की जाएंगी। कृपया हिंसा बंद करें।
  9. सोमवार को बांग्लादेश के हालात काफी बिगड़ गए। लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए। हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के ढाका स्थित आवास गोनोभाबन धावा बोलते हुए तोड़फोड़ और हिंसा करने लगे।
  10. रविवार को शेख हसीना के इस्तीफा के लिए देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी में 100 से अधिक लोगों की जान गई। इसमें 19 पुलिसवाले भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में मिलिट्री शासन? आर्मी चीफ ने बताया अब आगे क्या होगा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया