बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर, दोनों देशों के बीच ट्रेनें रद्द

बांग्लादेश में कोटा आंदोलन और शेख हसीना के इस्तीफा की मांग को लेकर हुए आंदोलन में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 19 पुलिसकर्मियों सहित 100 से अधिक मौतें रविवार को हिंसा के दौरान हुई।

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हालात बेकाबू होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने के साथ देश छोड़ दिया है। सोमवार को वह सेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर पहुंची। 76 वर्षीय शेख हसीना भारत से संभवत: लंदन रवाना हो सकती हैं। उधर, बांग्लादेश में स्थितियां खराब होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। बीएसएफ ने बॉर्डर सतर्कता और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाईअलर्ट

Latest Videos

सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट किया है। भारत का बांग्लादेश से करीब 4096 किलोमीटर लंबा बॉर्डर लगा हुआ है। बीएसएफ कमांडर्स को अलर्ट रहने और किसी भी स्थिति से निपटने का आदेश दिया गया है। सभी फील्ड कमांडर्स को मोर्चा संभालने और सतर्क रहने को कहा गया है।

दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड

भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने सभी ट्रेनों के अनिश्चितकाल तक सस्पेंड करने की सूचना जारी किया है।

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हुए प्रदर्शन में रविवार को 100 से अधिक मौत

बांग्लादेश में कोटा आंदोलन के बाद शनिवार से शेख हसीना के खिलाफ जनांदोलन शुरू हुआ। रविवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। देशव्यापी आंदोलन के दौरान हुई झड़पों में 19 पुलिसकर्मियों सहित 100 के आसपास लोग रविवार को मारे गए। आंदोलन का रविवार को कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी समर्थन किया था। हाल के दिनों में बांग्लादेश में हो रहे आंदोलन में 300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह भी पढ़ें…

सोमवार को स्थितियां और हुईं बेकाबू

सोमवार को बांग्लादेश में आंदोलन और हिंसक रूप ले लिया। चार लाख से अधिक लोग सड़कों पर शेख हसीना सरकार के खिलाफ उतरे। हजारों लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के ढाका स्थित आधिकारिक निवास गोनोभाबन में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

सेना ने दिया था हसीना को 45 मिनट का समय

लोगों के बढ़ते गुस्से के बाद सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था। इसके बाद शेख हसीना ने सेना की हेलीकॉप्टर से देश छोड़ दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा भी दे दिया। बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना सोमवार की शाम को भारत पहुंची। यहां यूपी के गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स के हिंडन बेस पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया।

सेना प्रमुख ने अंतरिम सरकार बनाने का किया दावा

शेख हसीना के इस्तीफा के बाद आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान ने मोर्चा संभालते हुए देश में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया। लेफ्टिनेंट जनरल वकार-उज़-ज़मान ने नई सरकार बनाने का ऐलान करने के साथ नागरिकों से शांति बहाली करने और अपने घरों को लौटने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर…

कोटा आंदोलन से भड़की हिंसा

दरअसल, बांग्लादेश की आजादी के दौरान 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने वाले सेनानियों के परिवारीजन को 30 प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में देने के ऐलान के बाद देश में असंतोष सड़कों पर भड़क गया। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए। बीते दिनों यह आंदोलन काफी हिंसात्मक हो गया। इसमें 200 से अधिक जानें गई। हालांकि, कोर्ट ने आरक्षण को 5 प्रतिशत तक सीमित कर दिया। इसके बाद आंदोलन शांत हुआ। लेकिन बीते दिनों फिर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई। शनिवार को हजारों की संख्या में लोग शेख हसीना सरकार के खिलाफ मार्च निकाले। रविवार को भी ढाका में हजारों की संख्या में जुटे। साथ ही देशव्यापी प्रदर्शन झड़पों के बाद हिंसा में तब्दील हो गया। रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक जानें गई।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश: शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा, लंदन हो सकती हैं रवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi