इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात टॉप 3 में शामिल, PM बोले- युवा शक्ति ने दिलाई ये सफलता

Published : Aug 05, 2024, 03:41 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 03:49 PM IST
Narendra Modi

सार

भारत से एक्सपोर्ट होने वाले सामानों में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स टॉप 3 में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय युवा शक्ति को दिया है। 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों में टॉप 3 में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह सफलता युवा शक्ति ने दिलाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक न्यूज पेपर की खबर शेयर की। इसे री ट्वीट करते हुए पीएम ने ये बातें कहीं।

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात अब टॉप 3 में शामिल हो गया है। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स तैयार कर दुनियाभर में भेजे जा रहे हैं।"

 

 

इसपर नरेंद्र मोदी ने लिखा, "यह वास्तव में बहुत खुशी की बात है। इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत की ताकत हमारी इनोवेटिव युवा शक्ति द्वारा संचालित है। यह सुधारों और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने पर हमारे जोर का भी प्रमाण है। भारत आने वाले समय में इस गति को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।"

एप्पल आईफोन के निर्यात में उछाल

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत से एप्पल के आईफोन के निर्यात में उछाल आया है। इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक्स ने रत्न और आभूषणों को पीछे छोड़ते हुए 2024-25 (वित्त वर्ष 25) की अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के अंत तक भारत के शीर्ष 10 निर्यातों में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पाद ही इससे ऊपर हैं। 2023-24 (वित्त वर्ष 24) की इसी तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक्स चौथे स्थान पर था।

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार

वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) की पहली तिमाही के अंत में 8.44 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के 6.94 बिलियन डॉलर से 1.5 बिलियन डॉलर अधिक है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की फटकार- डेथ चेंबर बने कोचिंग सेंटर, छात्रों की जान से कर रहे खेल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला