सार

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में डूबने से आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्र-छात्राओं की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए हैं। ये छात्रों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

नई दिल्ली। दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Centre) के बेसमेंट में हुए जलभराव में डूबने से पिछले दिनों आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले दो छात्रा और एक छात्र (IAS aspirants deaths) की मौत हो गई थी।  सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में खुद से संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए हैं। ये छात्रों की जिंदगी से खेल रहे हैं। तीन आईएएस उम्मीदवारों की मौत "आंखें खोलने वाली" घटना है।

सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटर फेडरेशन पर लगाया जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों के खिलाफ बेहद सख्त रुख दिखाया। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि ऐसे कोचिंग सेंटरों को बंद कर दिया जाए जिनके पास अग्निशमन विभाग का NOC (No Objection Certificate) नहीं है। कोचिंग सेंटर फेडरेशन ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता कोचिंग सेंटर फेडरेशन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि क्या कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा नियमों का पालन कराया जा रहा है। कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि इस मामले में हमारी सहायता करें। अगर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें ऑनलाइन मोड में लाया जाना चाहिए। फिलहाल ऐसा नहीं किया जा रहा है।

जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में सुनवाई की। पीठ ने दिल्ली सरकार और केंद्र को नोटिस जारी करते हुए कहा, "हमें नहीं पता कि दिल्ली सरकार या भारत सरकार ने अब तक क्या प्रभावी उपाय किए हैं। हम कार्यवाही के दायरे का विस्तार करना उचित समझते हैं।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून में संशोधन पर पर्सनल लॉ बोर्ड ने खोला मोर्चा, सरकार का यह है दावा

राउज आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में डूबे थे तीन अभ्यर्थी

बता दें कि मामला दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्किल (Rau's IAS Study Circle) का है। इस कोचिंग सेंटर ने बिल्डिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी बना रखी थी। 27 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश हुई। इस दौरान बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा। अंदर पढ़ाई कर रहे छात्र काफी मुश्किल से बाहर आए। तीन अभ्यर्थी निकल नहीं सके। डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 साल की तानिया सोनी, 25 साल की श्रेया यादव और 28 साल के नवीन देलविन के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार