मिलिए बांग्लादेश की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर से, इनकी सुंदरता का हर कोई दीवाना

Published : Oct 02, 2025, 08:50 PM IST

Bangladesh Most Beautiful Woman Cricketer: वुमेंस वर्ल्डकप 2025 में 2 अक्टूबर को बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जा रहा है। इस मौके पर मिलते हैं, बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सबसे खूबसूरत प्लेयर जहांआरा आलम से।

PREV
18
32 साल की हैं जहांआरा आलम

जहांआरा आलम का जन्म 1 अप्रैल 1993 को बांग्लादेश के खुलना में हुआ था। जहांआरा राइटहैंड बल्लेबाज और मध्यम गति की तेज गेंदबाज हैं।

28
खुलना के स्कूल से पढ़ी हैं जहांआरा आलम

जहांआरा आलम की शुरुआती पढ़ाई खुलना के पायोनियर गर्ल्स हाईस्कूल से हुई। स्कूल टाइम पर वे हैंडबॉल और वॉलीबॉल खेलती थीं।

38
क्रिकेट कोच शेख सलाहुद्दीन ने पहचानी आलम की प्रतिभा

जहांआरा आलम की खेलों के प्रति रुचि को जब खुलना डिवीजन पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोच शेख सलाहुद्दीन ने देखा तो उन्हें क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया। इस पर आलम ने तुरंत हां कह दी।

48
एक ही टूर्नामेंट में आलम ने झटके 13 विकेट

कुछ महीनों तक लगातार प्रैक्टिस करने के बाद जहांआरा आलम तेज गेंदबाज बन गईं। लोकल लेवल पर हुए 7 टीमों के एक टूर्नामेंट में उन्होंने 13 विकेट झटक अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

58
2011 में जहांआरा आलम ने किया वनडे डेब्यू

जहांआरा आलम ने 26 नवंबर 2011 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। वहीं, 17 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

68
आलम ने 2012 में किया T20 डेब्यू

T20 की बात करें तो आलम ने अपना पहला मैच 28 अगस्त 2012 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी टी-20 मैच 21 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

78
5 विकेट लेने वाली बांग्लादेश की पहली गेंदबाज बनीं आलम

28 जून 2018 को जहांआरा आलम ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 5 विकेट चटकाए। ऐसा करने वाली वो बांग्लादेश की पहली गेंदबाज बनीं।

88
इंस्टाग्राम पर जहांआरा आलम के लाखों फॉलोअर्स

जहांआरा आलम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, वो खुद 111 लोगों को फॉलो करती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories