
अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक के बाद, अब बैंक ऑफ इंडिया ने भी दिवालिया हो चुकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसके पूर्व डायरेक्टर अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल अंबानी की पुरानी कम्युनिकेशन कंपनी RCom और उसकी सहयोगी कंपनी ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का लोन लिया था। बैंक ने यह जानकारी गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर की।
आरकॉम ने अपने जवाब में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा जिस लोन की बात कर रहा है, वह उस समय का है जब कंपनी अभी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस में नहीं गई थी। कंपनी ने साफ किया कि इन लोन को इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड के तहत ही सुलझाया जाना चाहिए, चाहे वह रेजोल्यूशन प्लान हो या लिक्विडेशन प्रोसेस। आरकॉम ने यह भी बताया कि कंपनी के क्रेडिटर्स की कमेटी ने रेजोल्यूशन प्लान पहले ही मंजूर कर दिया है और अब इसका नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से अप्रूवल का इंतजार है। कंपनी फिलहाल रेजोल्यूशन प्रोफेशनल के नियंत्रण में है और अनिल अंबानी अब इसके डायरेक्टर नहीं हैं। आरकॉम ने आगे की रणनीति तय करने के लिए लीगल सलाह लेने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें: कमर्शियल ड्रोन पर 5% GST, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के CEO ने इसे बताया क्रांतिकारी कदम-Watch Video
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जून 2025 में आरकॉम के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था। इसके बाद, 24 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया ने भी यही कदम उठाया था और आरकॉम के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित करते हुए अनिल अंबानी का नाम शामिल किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.