बारामती लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, सुप्रिया सुले ने भाभी को 1 लाख वोटों से हराया

BARAMATI Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट अब गिनती पूरी हो गई है। जनता ने एनसीपी (शरद पवार ) प्रत्याशी सुप्रिया सुले को जीत का ताज पहनाया है। बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

बारामती (महाराष्ट्र).  BARAMATI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए  NCP (Sharad Pawar) की तरफ से महाराष्ट्र की बारामती सीट पर सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने लोकसभा का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपनी ही भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (  Sunetra Ajitdada Pawar) को हराया।

सुप्रिया सुले ने भाई अजीत पवार को दिया बड़ा झटका

Latest Videos

दरअसल, बारामती लोकसभा सीट शराद पवार का गढ़ माना जाता है। आज से नहीं सालों से बारामती पवार परिवार का दबदबा रहा है। पिछले तीन दशक से इस सीट पर पवार परिवार का कब्जा रहा है। यह सीट महाराष्ट्र की महत्तवपूर्ण सीटों में से एक है। बता दें कि सुप्रिया सुले बारामती से लगातार चौथी बार लोकसभा चुनाव जीती हैं। वहीं उन्होंने यह चुनाव जीतकर अपने ही चचेरे भाई अजीत पवार को बड़ा झटका दिया है। अजीत पवार एकनाथ शिंदे सरकारा का हिस्सा हैं और मंत्री हैं।

बारामती लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 1999 से 2019 तक यह सीट लगातार बनी है NCP के कब्जे में

- 2009 से 2019 तक तीन बार रांकापा की सुप्रिया सुले बनीं विनर

- सुप्रिया सुले 2019 में बनीं विनर, 140 करोड़ की दिखाई संपत्ति

- 2014 में 113cr., 2009 में 52cr. सुले के पास कुल प्रॉपर्टी थी

- 2014 के मुकाबले 2019 में सुप्रिया सुले की संपत्ति में 3 गुना इजाफा

- बता दें, सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं। ये पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

- 2004 में यह सीट NCP के पवार शरदचंद्र गोविंदराव ने जीता

- पवार शरदचंद्र गोविंदराव के पास 2004 में कुल प्रॉपर्टी 4cr. थी

नोटः बारामती संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 2114663 थी, जबकि 2014 में यह संख्या 1813553 थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 2019 का बारामती लोकसभा चुनाव जीता था। सुप्रिया सुले को जनता ने 686714 वोट देकर सांसद बनाया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कंचन राहुल कूल को हराया था। कंचन को 530940 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में बारामती संसदीय क्षेत्र की जनता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया सुले को विनर बनाकर उन्हें 521562 वोट दिया। राष्ट्रीय समाज पक्ष के उम्मीदवार महादेव जगन्नाथ जानकर को 451843 वोट मिला था। हार का अंतर 69719 वोट था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short