बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ Republic day समारोह का होगा समापन, 29 मनमोहक भारतीय धुनें और 3500 ड्रोन का शो होगा मुख्य आकर्षण

Published : Jan 28, 2023, 05:41 PM ISTUpdated : Jan 28, 2023, 05:58 PM IST
Beating the retreat

सार

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हर साल बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ होता है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के प्रभावी होने के कारण गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Republic Day 2023 Beating the Retreat: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस 2023 समारोह का समापन होगा। विजय चौक पर आयोजित बीटिंग द रिट्रीट में इस बार भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें आकर्षण का केंद्र होंगी। 29 जनवरी को इस सेरेमनी में सशस्त्र सेना की सुप्रीम कमांडर व देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। सेरेमनी में ड्रोन शो भी होगा जिसमें साढ़े तीन हजार के आसपास स्वदेशी ड्रोन विभिन्न प्रदर्शन करेंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के अलावा स्टेट पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के म्यूजिक बैंड्स करीब 29 प्रकार के भारतीय धुनें बजाएंगे। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहेंगे।

अग्निवीर धुन के साथ समारोह का शुभारंभ

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का शुभारंभ अग्निवीर धुन के साथ होगा। इसके बाद 'अल्मोड़ा', 'केदारनाथ', 'संगम दूर', 'सतपुड़ा की रानी', 'भागीरथी', 'कोंकण सुंदरी' जैसी मोहक धुनें बजाई जाएंगी। इंडियन एयरफोर्स की बैंड 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति', 'स्वदेशी' तो नौसेना बैंड'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' की धुनें बजाएंगे। आर्मी का बैंड 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के' बजाएगा। सेरेमनी का समापन सारे जहां से अच्छा धुन से किया जाएगा।

हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट से गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हर साल बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ होता है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के प्रभावी होने के कारण गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। बीटिंग द रिट्रीट, गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है जो विजय चौक पर होता है। इस सेरेमनी में भारत का राष्ट्रपति अध्यक्षता करता है जोकि सुप्रीम कमांडर भी तीनों सेनाओं का है। शाम के समय समारोह के पार्ट के रूप में झंडे उतारे जाते हैं। बीटिंग द रिट्रीट के दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रोशनी से सजाया जाता है।

यह भी पढ़ें:

सिंधु जल समझौता: भारत ने भेजा पाकिस्तान को नोटिस, संधि का लगातार उल्लंघन कर रहा है पाक

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र