संदेशखाली केस में बंगाल सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाईकोर्ट ने दिया है सीबीआई जांच का आदेश

Published : Apr 26, 2024, 06:17 PM IST
Supreme Court  delhi

सार

संदेशखाली केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने ईडी टीम पर हुए हमले से जुड़े मामले में भी जांच करते हुए कुछ संदिग्धों के ठिकानों पर शुक्रवार को रेड किया।

Sandeshkhali case: संदेशखाली केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने ईडी टीम पर हुए हमले से जुड़े मामले में भी जांच करते हुए कुछ संदिग्धों के ठिकानों पर शुक्रवार को रेड किया। उधर, सीबीआई रेड के कुछ घंटों बाद बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के खिलाफ याचिका दायर की है। सीबीआई द्वारा संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की जा रही है। यह जांच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है।

ईडी पर हमले की जांच में कई जगह रेड

सीबीआई ने ईडी टीम पर बीते 5 जनवरी को हुए हमले की जांच के दौरान मामले से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। दावा किया जा रहा है कि सीबीआई ने रेड के दौरान विदेशी हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है। रेड के बाद एनआईए के कमांडोज को तैनात किया गया है। दरअसल, हमले का यह मामला 5 जनवरी का है। संदेशखाली में ईडी टीम एक मामले में रेड करने जा रही थी। आरोप है कि शाहजहां शेख के समर्थकों ने भीड़ को उकसाकर ईडी पर हमला कराया। आलम यह कि ईडी टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा था। बताया जाता है कि भीड़ का फायदा उठाकर शाहजहां शेख फरार हो गया। वह करीब दो महीने तक फरार रहा। केंद्रीय एजेंसियां उसे खोजती रही लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद बंगाल पुलिस ने उसे अरेस्ट कर सीबीआई को सौंपा।

हालांकि, संदेशखाली में ईडी पर हमला के बाद पूरे राज्य में मामला राजनीतिक रंग लेने लगा। टीएमसी पर बीजेपी ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामला नेशनल लेवल पर उठाया गया। इस मामला में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख, टीएमसी से जुड़ा हुआ था। राजनीतिक रसूख वाले शाहजहां शेख के खिलाफ राशन कार्ड व भूमि घोटालों की जांच ईडी कर रही है।

बशीरहाट से बीजेपी ने बनाया है पीड़िता को कैंडिडेट

उधर, लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद बीजेपी ने शेख शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं में शामिल रेखा पात्रा को बशीरहाट का कैंडिडेट बनाया है। इसी लोकसभा क्षेत्र में संदेशखाली आता है।

यह भी पढ़ें:

अगर NOTA को सबसे अधिक वोट मिला तो होगा चुनाव रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने ECI से मांगी गाइडलाइन, सूरत में भी फंस सकता पेंच

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...