पत्नी को शव के पास आने न देना, ...तो नाले में डालना अस्थियां: अतुल के आखिरी शब्द

बेंगलुरु में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कार्यकारी अतुल सुभाष ने पत्नी के कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कार्यकारी की आत्महत्या चर्चा में है। मृतक अतुल सुभाष ने मरने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने बताया है कि पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने जा रहे हैं। पत्नी के साथ विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।

अतुल ने बताया कि पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने बहुत अधिक दबाव बना रखा है, जिसके चलते वह यह कदम उठाने जा रहे हैं। वे केस वापस लेने के लिए तीन करोड़ रुपए मांग रहे हैं। इसके साथ ही मैं अपने बेटे से मिल सकूं इसके लिए उन्हें 30 लाख रुपए अतिरिक्त चाहिए।

Latest Videos

 

 

ससुराल वाले मुझे अपनी जान लेने का सुझाव दे रहे हैं

अतुल ने कहा, "मेरे लिए यही अच्छा है कि अपना जीवन खत्म कर लूं। मैं जो भी पैसे कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन मजबूत हो रहे हैं। उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे खत्म करने के लिए किया जाएगा। ऐसा चलता रहेगा। मैं अपने पैसे से जो टैक्स देता हूं उससे कोर्ट और पुलिस व्यवस्था मुझे और मेरे परिवार को परेशान करेगी। इसे रोका जाना चाहिए। वैसे भी, वे (ससुराल वाले) मुझे अपनी जान लेने का सुझाव दे रहे हैं।"

जब तक पत्नी और उसके घरवालों को सजा न मिले अंतिम संस्कार नहीं करना

अतुल ने अपील की कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों को उसके शव के पास नहीं आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उसके उत्पीड़कों (पत्नी और उसके परिवार के लोग) को सजा नहीं मिले तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "इन सबके बावजूद, अगर आरोपियों को बरी कर दिया जाता है तो मेरी अस्थियों को कोर्ट के पास नाले में फेंक दिया जाए। इस तरह, मैं जान पाऊंगा कि इस देश में जीवन का क्या महत्व है। मुझे बुढ़ापे में अपने माता-पिता का सहाना बनना चाहिए था, लेकिन इतना बड़ा दुख दे रहा हूं। इसके लिए माफ कीजिएगा।"

सिस्टम से जीत नहीं पाया तो गटर में फेंक देना अस्थियां

अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उन्होंने लिखा, "अगर मैं सिस्टम से जीत जाता हूं तो मेरी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर देना, नहीं तो कोर्ट के बाहर गटर में।"

बता दें कि अतुल ने सोमवार को बेंगलुरु में अपने घर में आत्महत्या की थी। उनके भाई विकास कुमार ने कहा, "मेरे भाई की पत्नी ने उनसे अलग होने के करीब 8 महीने बाद तलाक का केस दायर किया। उसने मेरे भाई और हमारे पूरे परिवार के खिलाफ कई आरोप लगाए। भारत में हर कानून महिलाओं के लिए है। पुरुषों के लिए नहीं। मेरे भाई ने इसके लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वह हमें छोड़कर चला गया।"

विकास कुमार ने कहा, “मेरे भाई ने उसके लिए सब कुछ किया। जो कुछ भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर उन्होंने कभी मुझसे या पिताजी से इस बारे में चर्चा की होती तो हम उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद करते।”

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक संबंध के आरोप, टेक एक्सपर्ट ने उठाया ये कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...