नए साल के जश्न में डूबे शहर की दो घटनाओं ने दिल दहलाया, सिलिकॉन सिटी की पुलिस भी हैरान

सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में नए साल के जश्न के बीच एक बेहद आहत करने वाली घटना सामने आई है। पूरी दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी तो शहर के दो हिस्सों में दो लोग अपनी जीवनलीला को समाप्त कर रहे थे।

बेंगलुरू। सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में नए साल के जश्न के बीच एक बेहद आहत करने वाली घटना सामने आई है। पूरी दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी तो शहर के दो हिस्सों में दो लोग अपनी जीवनलीला को समाप्त कर रहे थे। सुधामानगर में एक 21 साल की बीबीए छात्रा ने अपने घर में फंदे से लटकर जान दे दी है तो मंगलुरू में एक ऑटो ड्राइवर ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। दोनों मौतों की वजह का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

सुधामानगर में युवती ने दी जान

Latest Videos

जयनगर कम्युनिटी कॉलेज में बीबीए की स्टूडेंड 21 साल की वार्शिनी का शव सुधामानगर में एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ मिला है। वह परिवार के साथ ही सुधामानगर में रहती थी। इस स्तब्धकारी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सुसाइड की वजह सामने नहीं आ सकी है। परिवारीजन भी छात्रा के जान देने की वजह बता नहीं पा रहे हैं।

ऑटो ड्राइवर की मिली लाश

उधर, मंगलुरु के मुबिदिरे पुलिस स्टेशन के कैर गुंडी गांव में रहने वाले 54 वर्षीय ऑटो चालक सोमेश का शव उसके घर के शेड में लटका मिला है। सोमेश अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। वह सामाजिक जीवन में काफी सक्रिय थे। स्थानीय मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष के साथ साथ वह राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे। बीजेपी से वह नगर पालिका चुनाव लड़े थे लेकिन जीत नहीं सके थे। स्थानीय लोग बताते हैं कि सोमेश सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। अपनी ऑटो से लोगों को बिना किराया लिए ही अस्पताल पहुंचाते थे। जरुरतमंदों की मदद में भी पीछे नहीं हटते थे। पुलिस ने सोमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों के अनुसार, सोमेश के भाई ने भी पांच साल पहले आत्महत्या की थी।

यह भी पढ़ें:

रिपब्लिक डे के लिए दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकी क्यों रिजेक्ट? केंद्र सरकार ने दिया जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina