Bengaluru Murder: फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मां को नींद की गोलियां देकर गला घोंटा, सूटकेस में लाश लेकर पहुंची पुलिस स्टेशन

Published : Jun 14, 2023, 03:14 PM ISTUpdated : Jun 14, 2023, 03:17 PM IST
bengaluru murder

सार

बेंगलुरू में एक सनसनीखेज हत्याकांड (Bengaluru Mother Murder) का मामला सामने आया है। यहां फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मां को पहले नींद की गोलियां दीं फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।

Bengaluru Mother Murder. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई हत्यारा, मर्डर करने के बाद डेड बॉडी लेकर खुद ही पुलिस के पास पहुंच जाए। लेकिन यह बेंगलुरू में देखने को मिला है। यहां एक बेटी ने अपनी मां का मर्डर किया और फिर सूटकेस में डेड बॉडी भरकर खुद ही पुलिस के पास पहुंच गई। इसके बाद उसने जो खुलासे किए हैं, वह और भी चौंकाने वाले हैं। हत्या करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मां की डेड बॉडी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची बेटी

यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के माइको लेआउट थाने का है। यहां सुबह-सुबह एक ऑटो आकर रूकता और एक महिला नीले रंग का सूटकेस लेकर बाहर निकलती है। वह युवती सीधे थाने में घुस जाती है और सीधे कहती है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। यह सुनकर पुलिस वाले चौंक जाते हैं। महिला अपना नाम सोनाली सेन बताती है और वह कहती के वह फिजियोथेरेपिस्ट है। पहले तो पुलिस वालों को यह मजाक लगा लेकिन जब उसने सूटकेस की तरफ इशारा करके कहा कि मां की डेड बॉडी इसमें है तो चारों तरफ सन्नाटा छा गया।

बेंगलुरू में बेटी ने ही कर दी मां की हत्या

अपनी मां की डेड बॉडी के साथ थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले अपनी मां को नींद की गोलियां देकर सुला दिया। इसके बाद गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट महिला ने यह कबूल किया कि वह मां से तंग आ चुकी थी और चाहती थी कि किसी तरह से पीछा छूटे। उसने कहा कि मां की मौत के बाद ही मेरी जिंदगी सही तरह से शुरू हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया और महिला को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या कबूल करने वाली युवती मानसिक तनाव में नजर आ रही है और हो सकता है कि वह इसी तनाव में हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे बैठी।

यह भी पढ़ें

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, खमेनलोक में फायरिंग से 9 की मौत, शव पर मिले धारदार हथियार से काटे जाने के निशान

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत