1.5 करोड़ का हिसाब नहीं मिला तो पिता ने बेटे को जिंदा जलाया, कॉलोनी में भागा युवक, मौत ने नहीं छोड़ा पीछा

बेंगलुरु में 1.5 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिलने पर पिता ने बेटे को जिंदा जला दिया। उसने पहले बेटे पर थिनर डाला फिर माचिस की तीली फेंककर आग लगा दी। युवक बचने के लिए कॉलोनी में भागा, लेकिन उसकी मौत हो गई।

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। घटना बेंगलुरु के वाल्मीकि नगर की है। यहां सुरेंद्र कुमार उर्फ बाबू नाम के एक व्यक्ति ने अपने इकलौते बेटे अर्पित को जिंदा जला दिया। वह 1.5 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिलने से नाराज था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना एक अप्रैल की है। युवक की मौत के बाद पड़ोसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अर्पित गोदाम से बाहर आता है। उसके पीछे उसके पिता सुरेंद्र भी आते हैं। सुरेंद्र अर्पित के पास पहुंचते हैं और माचिस की तीली जलाकर उसपर फेंकते हैं। संयोग से आग नहीं लगती है। बचने के लिए अर्पित पीछे हटता है, लेकिन सुरेंद्र फिर उसके पास पहुंच जाते हैं और माचिस की दूसरी तीली जलाकर फेंकते हैं। इस बार अर्पित के शरीर में आग लग जाती है। आग की तेज लपटें उठती हैं। बचने के लिए अर्पित कॉलोनी में दौड़ता है। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाया, लेकिन तब तक अर्पित 60 फीसदी जल गया। उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Latest Videos

"

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कन्ट्रक्शन और फेब्रिकेशन व्यवसाय के मालिक हैं। अर्पित उनकी सहायता करता था। अर्पित कथित तौर पर कुछ खाता-आधारित जानकारी का खुलासा करने में विफल रहा था। घटना के वक्त वह सुरेंद्र की दुकान चला रहा था। अर्पित कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपए का हिसाब देने में विफल रहा था। इससे उसके पिता क्रोधित हो गए और ज्वलनशील पेंट थिनर फेंककर उसे जिंदा जला दिया। 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के 7 स्कूलों को मिली बम धमाके की धमकी, पुलिस ने छात्रों को निकाला, चल रही तलाशी

कई महीनों से पैसे के लिए हो रहा था विवाद
पुलिस की जांच के मुताबिक पिता-पुत्र के बीच पिछले कुछ महीनों से पैसों को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था। चामराजपेट पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पड़ोसी अंबरीश की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि अंबरीश ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को सुरेंद्र को अर्पित को आग लगाते हुए देखा। इस दौरान वह सुरेंद्र की इमारत के सामने अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। अर्पित की मौत की खबर मिलने के बाद अंबरीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- 18+ वालों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर होगा उपलब्ध

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?