सार
सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगाने का फैसला किया है। निजी टीकाकरण केंद्रों पर यह 10 अप्रैल से उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगाने का फैसला किया है। 10 अप्रैल से यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा। वे सभी लोग जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और 9 महीने पहले टीका की दूसरी डोज ले चुके हैं वे बूस्टर डोज ले सकते हैं। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी।
अब तक देश में सभी 15 साल से अधिक उम्र के किशोरों में से लगभग 96% को कम से कम COVID-19 वैक्सीन की एक खुराक मिली है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83% ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली खुराक प्राप्त की है। पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगा। इसमें तेजी लाई जाएगी।
185.38 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
8 अप्रैल तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 185.38 करोड़ से अधिक हो गया है। 12 से 14 साल के किशोरों के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 2.11 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीफ, कहा- अनगिनत भारतीयों को उद्यमिता कौशल दिखाने का अवसर मिला
2.4 करोड़ लोगों को मिला है एहतियाती खुराक
अब तक 2.4 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिया जा चुका है। बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (XE variant) से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। 6 अप्रैल को मुंबई के नागरिक निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दावा किया था कि शहर में कोरोना वायरस के नए एक्सई संस्करण के एक मामले का पता चला है।
यह भी पढ़ें- PMAY योजना: देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर, PM मोदी ने tweet करके कही ये बात