सार
प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana-PMAY) के तहत देश के हर गरीब के पक्का घर मुहैया कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से अधिक मकान बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने कहा कि देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिए सरकार महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने कहा कि देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिए सरकार महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana-PMAY) के तहत देश के हर गरीब के पक्का घर मुहैया कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से अधिक मकान बनाए गए हैं।
पीएम ने किया एक tweet
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी घर मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं और ये घर महिला सशक्तिकरण के प्रतीक बन गए हैं। देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है। जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं।
2016 में शुरू की गई थी योजना
केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक 'सभी को आवास' मुहैया करने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए संशोधित ग्रामीण आवास योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 20 नवंबर, 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ पीएमएवाई-जी घरों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
योजना के बारे में इनके कमेंट्स
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-प्रधानमंत्री जी का हर ग़रीब को पक्का घर देने का सपना साकार हो रहा है। पीएम आवास योजना' के तहत 3 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण हो चुका है। यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी जब तक हर बेघर को छत न मिल जाए, 'हर दम, हर कदम राष्ट्र निर्माण।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-हर गरीब के 'अपना घर-पक्का घर' का स्वप्न प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सतत साकार हो रहा है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त घर उपलब्ध कराने हेतु देश में 'पीएम आवास योजना' के अंतर्गत 03 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण 'अंत्योदय' की दिशा में बढ़ा महत्वपूर्ण कदम है। सभी को बधाई।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ देश के हर गरीब नागरिक उठा सकते हैं। इसमें सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। उन्हें होम लोन भी दिया जाता है। योजना के तहत सब्सिडी भी मिलती है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले 3 से 6 लाख रुपए तक होम लोन दिया जाता था। इसमें शहरी क्षेत्र के मध्यम वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया, तो होम लोन की रकम बढ़कर 18 लाख कर दी गई।