बेंगलुरू शहर इन दिनों बाढ़ (Bengaluru Flood) की मार से बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के चलते सिलिकॉन सिटी में हर तरफ बस पानी ही पानी है। बाढ़ के चलते 23 साल की एक लड़की करंट की चपेट में आ गई और शॉक लगने की वजह से उसने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
बेंगलुरू। भारत का आईटी हब कहलाने वाला बेंगलुरू शहर इन दिनों बाढ़ (Bengaluru Flood) की मार से बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के चलते सिलिकॉन सिटी में हर तरफ बस पानी ही पानी है। लोगों के घरों में ही नहीं बल्कि स्कूल, अस्पताल और एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। बाढ़ के बीच 23 साल की एक लड़की करंट की चपेट में आ गई और शॉक लगने की वजह से उसने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। लड़की की मौत के बाद सरकार और प्रशासन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
कैसे हुआ हादसा?
23 साल की अखिला सोमवार रात जब अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, तब तक तेज बारिश के चलते शहर के व्हाइटफील्ड इलाके में काफी पानी भर चुका था। यहां तक कि पानी में स्कूटी चलाना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में आखिला मयूरा बेकरी के पास स्कूटी से उतर गई। घुटनों तक भरे पानी में अखिला अपनी गाड़ी खींच रही थी, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया। वो गिरने ही वाली थी कि उसने वहां लगे बिजली के खंभे को पकड़कर संभलने की कोशिश की। लेकिन उस खंभे में फैले करंट की वजह से वो इसकी चपेट में आ गई।
जब तक लोग मदद करते, हो चुकी थी देर :
जैसे ही अखिला ने खुद को संभालने के लिए उस बिजली के खंभे को पकड़ा, उसे तेज शॉक लगा। इसके बाद अखिला वहीं गिर गई और तड़पने लगी। जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते, तब तक अखिला तड़प-तड़प कर दम तोड़ चुकी थी। हालांकि, कुछ लोगों उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस डर से लोगों ने नहीं की मदद :
इस हादसे का शिकार हुई अखिला की बहन के मुताबिक, पानी जब कुछ रुक गया तो अखिला किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और उसने खुद को संभालने के लिए बगल में लगे बिजली के खंभे को पकड़ना चाहा। लेकिन उस खंभे में पहले से ही करंट दौड़ रहा था। इसी डर से शायद लोग भी वक्त रहते उसकी मदद को आगे नहीं आए। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
अखिला के घरवालों ने इन्हें ठहराया दोषी :
अखिला की बहन आशा के मुताबिक, वो ग्रैजुएट कम्प्लीट करने के बाद एक स्कूल में म्यूजिक टीचर की नौकरी करती थी। मेरा भाई शारीरिक रूप से विकलांग है, ऐसे में वो हमारे घर का बेटा थी। हमारा घर उस पर ही निर्भर था। अखिला की मौत के बाद हमारे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अखिला के घरवालों ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) को ठहराया है। उनका कहना है कि जिन इलाकों में पानी भर गया था, वहां की बिजली सप्लाई बंद करनी चाहिए थी।
शहर के इन इलाकों में हालात बेहद खराब :
बता दें कि बेंगलुरू शहर में भारी बारिश के चलते बेलंदुर, सरजापुरा रोड, व्हाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड, बीईएमएल लेआउट, रेनबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट जैसे इलाकों में सड़कें लबालब हो चुकी हैं। आने-जाने वाले यहां नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा इंदिरानगर, केंगेरी, आरआर नगर, बोम्मनहल्ली, मराठहल्ली और महादेवपुरा जैसे इलाकों में भी जल-जमाव हो गया है।
ये भी देखें :
10 Photos: बेंगलुरू में बाढ़ के बाद सड़कों पर चली नाव, एयरपोर्ट से लेकर पॉश इलाकों में भी भरा पानी
भारी बारिश से पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, सड़कें बनीं दरिया, कॉलोनियों में बाढ़ सी स्थिति