- Home
- National News
- 10 Photos: बेंगलुरू में बाढ़ के बाद सड़कों पर चली नाव, एयरपोर्ट से लेकर पॉश इलाकों में भी भरा पानी
10 Photos: बेंगलुरू में बाढ़ के बाद सड़कों पर चली नाव, एयरपोर्ट से लेकर पॉश इलाकों में भी भरा पानी
- FB
- TW
- Linkdin
बेंगलुरू के रामनगर में भारी बारिश के बाद बेंगलुरु-मैसूर हाइवे पर एक कार पानी में फंस गई। इस दौरान लोगों ने कार को धक्का मारकर किसी तरह वहां से बाहर निकाला।
बेंगलुरू में भारी मानसूनी बारिश के बाद बेलंदुर के पास बाढ़ग्रस्त आउटर रिंग रोड से गुजरते हुए बाइक सवार और पैदल यात्री।
भारी बारिश के चलते बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। वहीं व्हाइटफील्ड रोड पर एक बस पानी में फंस गई, जिसे लोगों ने रस्सी से खींचकर निकाला। कई लोगों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा है।
बेंगलुरू के सरजापुर में भारी मानसूनी बारिश के बाद बाढ़ से घिरे रेनबो ड्राइव लेआउट से लोगों को निकालते दमकलकर्मी। शहर के कई हिस्सों में स्कूलों के अंदर भी पानी भर गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 9 सितंबर तक कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। बेंगलुरु, तटीय कर्नाटक के 3 जिले और एक पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।
5 से 9 सितंबर के बीच कोडागू, शिवमोगा, उत्तरा कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर जिलों के लिए यलो अलर्ट यानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मछुआरों को कहा गया है कि समुद्र की तरफ न जाएं।
सरजापुर में भारी मानसूनी बारिश के बाद रेनबो ड्राइव लेआउट इलाके में हाल कुछ इस तरह के हो गए। यहां के कई रेजिडेंट्स ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मदद मांगी है।
बेंगलुरू के सरजापुर में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव टीम के सदस्यों ने बाढ़ में फंसे लोगों को कुछ इस तरह निकाला। वार्थुर उपनगर में भी सड़कों पर नाव उतारनी पड़ी है।
मराठाहल्ली के स्पाइस गार्डन इलाके में टू-व्हीलर्स पानी में तैरते नजर आए। स्पाइस गार्डन से वाइटफील्ड तक पानी भरने के चलते सड़क को बंद करना पड़ा। यह पहली बार है कि कई पॉश इलाकों में पहली बार पानी भरा है।
ये भी देखें :
भारी बारिश से पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, सड़कें बनीं दरिया, कॉलोनियों में बाढ़ सी स्थिति
लौटने से पहले Monsoon ने फिर बरपाया कहर, कर्नाटक सहित कई राज्यों में भारी से भी अधिक बारिश का अलर्ट