Gold Smuggling: 15 दिन में 4 बार दुबई की यात्रा, कैसे रंगे हाथ पकड़ी गईं रान्या राव

सार

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर DRI ने 12 करोड़ के सोने के साथ पकड़ा। दुबई से तस्करी कर ला रही थीं सोना। घर से भी करोड़ों का सोना और कैश बरामद।

Ranya Rao Gold Smuggling: एक्ट्रेस और सीनियर आईपीएस अधिकारी की बेटी रान्या राव बेंगलुरू एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) की सुरक्षा जांच से महज एक कदम दूर थीं तभी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की एक टीम ने उन्हें 12 करोड़ रुपए के सोने के साथ पकड़ लिया। रान्या राव के पास से सोने की छड़ें बरामद की गईं। वह दुबई से भारत में सोने की तस्करी कर रही थीं।

33 साल की रान्या राव ने 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सोमवार को अमीरात की फ्लाइट से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं। आरोप है कि उसके साथ आए दो लोग ब्रीफकेस में तस्करी का सोना ले जा रहे थे। वे केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट (Kempegowda Airport) पर सुरक्षा जांच से लगभग निकल गए थे। वह एयरपोर्ट से बाहर जाने वाले थे तभी डीआरआई टीम ने उन्हें पकड़ लिया। DRI के पास पहले से खुफिया जानकारी थी कि एक्ट्रेस सोने की तस्करी कर रहीं हैं।

Latest Videos

DRI ने बताया है कि रान्या राव और उनके साथ मौजूद व्यक्ति के पास से 14.2kg की सोने की छड़ें मिलीं। इसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए थी। सोना जब्त कर लिया गया है।

रान्या राव के घर से मिला 2.06 करोड़ रुपए का सोना

इसके बाद DRI की टीम बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित रान्या राव के घर पहुंची। तलाशी के दौरान यहां 2.06 करोड़ रुपए के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपए मिले।

रान्या राव ने अपने कपड़ों में छिपाया था सोना

अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव ने अपने कपड़ों में सोना छिपाया था। उनकी जैकेट की परत के अंदर काफी मात्रा में सोने की छड़ें मिलीं।

रान्या राव 15 दिन में 4 बार गईं दुबई, एजेंसी को हो गया शक

रान्या राव अपने पति जतिन के साथ संयुक्त अरब अमीरात की बार-बार यात्रा करने के कारण निगरानी में थीं। उनका वहां कोई स्पष्ट व्यावसायिक या पारिवारिक संबंध नहीं था। एक्ट्रेस 15 दिनों में 4 बार दुबई गईं, जिससे एजेंसी को शक हो गया। रान्या राव जब भी बेंगलुरु लौटी, उन्हें भारी मात्रा में सोने के गहने पहने देखा गया। उसने पुलिस एस्कॉर्ट को अपने साथ रखकर और एयरपोर्ट सुरक्षा को दरकिनार कर जांच से खुद को बचाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts