Vantara: पीएम मोदी किया दुलार तो गर्दन से झूल गया ओरंगुटान का बच्चा, देखें 10 यादगार तस्वीरें

Published : Mar 04, 2025, 03:05 PM ISTUpdated : Mar 04, 2025, 03:13 PM IST
Narendra Modi with Orangutans

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वनतारा (Vantara) का दौरा किया। उन्होंने बचाए गए एशियाई शेरों, तेंदुओं, कैराकल और अन्य जानवरों के साथ समय बिताया। देखें पीएम मोदी की 10 शानदार तस्वीरें...

Narendra Modi in Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वनतारा का उद्घाटन किया। उन्होंने बजाए गए जंगली जानवरों के साथ समय बिताया। पीएम ने एशियाई शेरों, क्लाउडेड लेपर्ड, कैराकल और अन्य जानवरों को देखा। उनके साथ समय बिताया। नरेंद्र मोदी ने जानवरों के बच्चों को खाना खिलाया। देखें इस यात्रा की 10 यादगार तस्वीरें...

पीएम मोदी ने बचाए गए हाथियों को हाइड्रोथेरेपी के दौरान मस्ती करते देखा। उन्होंने हाथी को केला खिलाया।

पीएम नरेंद्र मोदी के बांह पर एक लीमर (एक तरह का बंदर) शांति से बैठा नजर आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओकापी को दुरार किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सींग वाले गैंडे गौरी को खाना खिलाया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लीमर को खाना खिलाया। इस दौरान एक लीमर ने उनसे खाना झपटने की कोशिश की।

नरेंद्र मोदी ने जिराफ को प्यार से खाना खिलाया।

नरेंद्र मोदी ने अत्यंत दुर्लभ दो सिर वाले बोआ सांप को अपने हाथ में लिया।

Spix’s Macaw पक्षी नरेंद्र मोदी के हाथ पर बैठ गया।

 

अफ्रीका के सवाना से लाए गए जेब्रा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार