बेंगलुरू में आईटी द्वारा बरामद 42 करोड़ रुपये कांग्रेस का, बीजेपी नेता ईश्वरप्पा का बड़ा आरोप

Published : Oct 13, 2023, 06:15 PM ISTUpdated : Oct 13, 2023, 07:55 PM IST
KS Eshwarappa

सार

बीजेपी के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बेंगलुरू में हुई इस आईटी रेड में जब्त धन का कांग्रेस के बीच कनेक्शन होने का आरोप लगाया है।

Bengaluru IT raid: बेंगलुरू में ठेकेदार के घर पर आईटी रेड में बड़े पैमाने पर नकदी बरामद हुआ है। आईटी ने 42 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जब्त की है। बीजेपी के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बेंगलुरू में हुई इस आईटी रेड में जब्त धन का कांग्रेस के बीच कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। ईश्वरप्पा ने कहा कि इनकम टैक्स ने जो पैसा बरामद किया है कि वह कांग्रेस कमेटी का था। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इस मुद्दे पर चुप इसलिए हैं क्योंकि बरामद धन कांग्रेस का है।

क्या आरोप लगाया पूर्व डिप्टी सीएम ईश्वरप्पा ने?

बीजेपी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने पूछा कि कर्नाटक सरकार को बताना चाहिए कि यह 42 करोड़ रुपये किसके हैं? क्या इस धन का संबंध सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से है। उन्होंने ठेकेदारों और कांग्रेस सदस्यों के बीच घनिष्ठ संबंधों का आरोप लगाया। कहा कि बरामद हुआ धन पांच राज्यों में चुनावों के लिए होगा।

क्या है इनकम टैक्स रेड का मामला?

गुरुवार की आधी रात को आरटी नगर में अश्वत्थम्मा, उनके पति आर अंबिकापति, उनकी बेटी और अश्वत्थम्मा के बहनोई प्रदीप के घर पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड किया था। इस रेड के दौरान 500-500 रुपये की करेंसी करीब 42 करोड़ रुपये बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि रेड में पकड़ी गई रकम को बेंगलुरू से चेन्नई होते हुए हैदराबाद भेजा जाना था। कथित तौर पर आईटी को इस अवैध ट्रांजैक्शन की सूचना मिली थी।

पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा कांग्रेस की पूर्व विधायक की बहन

आर अंबिकापति बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। अंबिकापति ने पिछली बीजेपी सरकार पर सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स में 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था। अश्वत्थम्मा, पूर्व कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति की बड़ी बहन हैं। कमीशन का मामला कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दों में एक रहा था। यह मुद्दा तत्कालीन बीजेपी सरकार की बहुत किरकिरी कराई थी।

यह भी पढ़ें:

आप नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ी, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ED ने किया था अरेस्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video