आम लोगों के लिए फिर से खुला रामेश्वरम कैफे, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, देखें वीडियो

Published : Mar 09, 2024, 11:41 AM IST
benguluru  cAFE OPENING

सार

रामेश्वरम कैफे को दोबारा खोले जाने पर स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरे कैफे को अच्छी तरह से सजाया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के चर्चित रामेश्वरम कैफे को आज शनिवार (9 मार्च) को एक बार फिर से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है।इस मौके पर रामेश्वरम कैफे के प्रबंध निदेशक राघवेंद्र राव ने कहा कि वे हमें रोकने और सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें सबक सिखाएंगे। आज हम शिव के आशीर्वाद से लॉन्च कर रहे हैं। हम राष्ट्रगान के साथ अपना आउटलेट लॉन्च करेंगे। वहीं कैफे के दोबारा खोले जाने पर लोगों जय श्रीराम के नारे लगाए और पूजा अर्चना की। बता दें कि बीते 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति ने बम विस्फोट किया था।इसके लिए उसने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया था।

 

 

रामेश्वरम कैफे को दोबारा खोले जाने पर स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरे कैफे को अच्छी तरह से सजाया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा पूरे विधि विधान के साथ कैफे में भगवान की पूजा की गई।वहीं स्थानीय लोगों को पूरा भरोसा है ब्लास्ट के पीछे जिम्मेदार लोगों को जल्द-से-जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Video: रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट के आरोपी ने घटना के वक्त दो बार बदले कपड़े, नए CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

PREV

Recommended Stories

SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला
PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात