जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि नए CCTV फुटेज में बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े हमलावर ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया।
बेंगलुरु। बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार जांच कर रही है।1 मार्च को हुए विस्फोट की जांच बेहद तेजी से की जा रही है।इसी बीच एक नए CCTV फुटेज की जांच से पता चला है कि संदिग्ध हमलावर ने घटना के वक्त दो बार कपड़े बदले थे।इस दौरान उसने तुमकुरु जाने के लिए बस का भी इस्तेमाल किया था। मामले की जांच कर रहे लोगों ने बताया कि रामेश्वरम कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखा गया था, जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ था।हालांकि, इस धमाके में किसी की जान नहीं गई थी, बल्कि 9 लोग घायल हो गए थे।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि नए CCTV फुटेज में हमलावर ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया। बस से जुड़े एक फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि हमलावर ने बैकपैक समेत फुल बाजू की शर्ट, टोपी, फेस मास्क और चश्मा पहने हुए हैं।फुटेज देखकर ऐसा लग रहा था कि वो कैमरे से बचना चाहता था। इस बीच,टी-शर्ट पहने, बिना फेस मास्क, टोपी और चश्मा पहने एक अन्य बस के अंदर बैठे संदिग्ध की एक असत्यापित तस्वीर भी सामने आई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने गुरुवार (7 मार्च) को कहा कि मुख्य संदिग्ध ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और बस से यात्रा की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने विस्फोट के बाद एक बस से तुमकुरु जिला मुख्यालय शहर की ओर यात्रा की. इसको लेकर अधिकारी बल्लारी तक उसकी गतिविधि की पुष्टि कर रहे हैं। हमें और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं कि संदिग्ध किस दिशा में गया है. उसने अपने कपड़े कैसे बदले हैं। कुछ जानकारी उजागर नहीं की जा सकती। पिछले कुछ दिनों में हमें अच्छी लीड मिली हैं। मुझे लगता है कि उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा''।
NIA ने इस सप्ताह की शुरुआत में रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट की जांच संभाली थी, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे. इस पर NIA ने बुधवार को संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की।