Video: रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट के आरोपी ने घटना के वक्त दो बार बदले कपड़े, नए CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि नए CCTV फुटेज में बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े हमलावर ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया।

बेंगलुरु। बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार जांच कर रही है।1 मार्च को हुए विस्फोट की जांच बेहद तेजी से की जा रही है।इसी बीच एक नए CCTV फुटेज की जांच से पता चला है कि संदिग्ध हमलावर ने घटना के वक्त दो बार कपड़े बदले थे।इस दौरान उसने  तुमकुरु जाने के लिए बस का भी इस्तेमाल किया था। मामले की जांच कर रहे लोगों ने बताया कि  रामेश्वरम कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखा गया था, जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ था।हालांकि, इस धमाके में किसी की जान नहीं गई थी, बल्कि 9 लोग घायल हो गए थे।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि नए CCTV फुटेज में हमलावर ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया। बस से जुड़े एक फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि हमलावर ने बैकपैक समेत फुल बाजू की शर्ट, टोपी, फेस मास्क और चश्मा पहने हुए हैं।फुटेज देखकर ऐसा लग रहा था कि वो कैमरे से बचना चाहता था। इस बीच,टी-शर्ट पहने, बिना फेस मास्क, टोपी और चश्मा पहने एक अन्य बस के अंदर बैठे संदिग्ध की एक असत्यापित तस्वीर भी सामने आई है।

Latest Videos

कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान

कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने गुरुवार (7 मार्च) को कहा कि मुख्य संदिग्ध ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और बस से यात्रा की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने विस्फोट के बाद एक बस से तुमकुरु जिला मुख्यालय शहर की ओर यात्रा की. इसको लेकर अधिकारी बल्लारी तक उसकी गतिविधि की पुष्टि कर रहे हैं। हमें और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं कि  संदिग्ध किस दिशा में गया है. उसने अपने कपड़े कैसे बदले हैं। कुछ जानकारी उजागर नहीं की जा सकती। पिछले कुछ दिनों में हमें अच्छी लीड मिली हैं। मुझे लगता है कि उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा''। 

NIA ने इस सप्ताह की शुरुआत में रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट की जांच संभाली थी, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे. इस पर NIA ने बुधवार को संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:Video: सुबह-सुबह 5 बजे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर पर निकले PM मोदी, हाथी समेत जीप सफारी का उठाया लुफ्त

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब