सार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बीच समय निकालकर सुबह-सुबह तड़के 5 बजे काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर पर निकले।
पीएम नरेंद्र मोदी का असम दौरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बीच समय निकालकर सुबह-सुबह तड़के 5 बजे काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर पर निकले। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथी की सवारी की और जीप सफारी का भी लुफ्त उठाया। उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में करीब 2 घंटे समय बिताया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी काजीरंगा पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी बीते शुक्रवार (8 मार्च) को असम के तेजपुर पहुंचे थे, जहां राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया था। प्रधानमंत्री के असम आगमन को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी दिखे अलग रंग में
पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने के दौरान हाफ जैकेट के साथ मिलिट्री रंग की हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी।इसके अलावा उन्होंने ब्लैक रंग की हेट के साथ काले चश्मे भी पहन रखा था। उन्होंने ओपेन जीप में खड़े होकर पार्क की सैर की।पीएम मोदी ने पार्क में काम करने वाले महिला पुलिस गार्ड से भी बातचीत की।सफर के दौरान पीएम मोदी ने खुद से कैमरे में कुछ दर्शनीय तस्वीरें भी कैद की और पार्क में मौजूद हाथियों को भी उनके ट्रेनर के साथ मुलाकात की।
पीएम मोदी यूं बने देश के पहले प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जो काजीरंगा में रात भर रुकने के बाद जंगल सफारी की सैर करने के लिए पहुंचे।उन्होंने काजीरंगा की अपनी पहली यात्रा के दौरान सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की। इसके तुरंत बाद उसी रेंज के अंदर मौजूद जीप सफारी का भी भरपूर लुफ्त उठाया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ काजीरंगा पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें:असम सहित बंगाल के दौरे पर PM मोदी, 8500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात