बेंगलुरु में लालबाग फ्लावर शो आज से, यातायात पर रोक...पार्किंग प्लेस फिक्स

Published : Aug 08, 2024, 12:02 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 12:31 PM IST
flower show at thiruvananthapuram

सार

बेंगलुरु लालबाग फ्लावर शो के लिए आज से यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है। 

नेशनल न्यूज। बेंगलुरु में आज से लालबाग फ्लावर शो आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 8 अगस्त से 12 दिनों के लिए यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है। लालबाग बागवानी विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस पुष्प प्रदर्शनी शुरू होने से पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने मोटर चालकों के लिए ट्रैफिक संबंधी प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है। ऐसे में बेंगलुरु वासियों को लालबाग वाले रूट पर जाने में भयंकर ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा। 

10 लाख पर्यटकों के जुटने का अनुमान
लालबाग पुष्प प्रदर्शनी में इस बार करीब 10 लाख पर्यटकों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। इनमें कई गणमान्य व्यक्तियों, बच्चों के साथ विदेशी सैलानियों के भी आने की उम्मीद जगाई जा रही है। हर साल लाल बाग में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाती है जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।

पढ़ें अब जमकर मनाएं जश्न, बेंगलुरु के बार-होटल और क्लब रात 1 बजे तक खुले रहेंगे

 पुष्प प्रदर्शनी में यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
डॉ. मारीगौड़ा रोड की तरफ अमीन कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। केएच रोड पर शांतिनगर बीएमटीसी पार्किंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। डॉ. मारीगौड़ा रोड पर ही होपकॉम्स में पार्किंग रहेगी। इसके साथ ही जेसी रोड पर कार्पोरेशन पार्किंग लॉट में भी लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

पुष्प प्रदर्शनी में यहां गाड़ी पार्किंग पर रोक
डॉ. मारीगौड़ा रोड पर लालबाग मेन गेट से लेकर निमहंस तक दोनों वाहन खड़े करने पर रोक होगी। केएछ रोड पर केएच सर्किल से शांतिनगर जंक्शन के दोनों तरफ भी वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा लालबाग रोड पर सुब्बाह सर्किल से लालबाग मेन गेट तक पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं बीएमटीसी जंक्शन से पोस्ट ऑफिस तक के इलाके में पार्किंग नहीं होगी। लालबाग पश्चिम गेट से आरवी टीचर्स कॉलेज तक भी पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगाा। 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता हाई कमीशन के बाहर बवाल! पुलिस ने किया लाठी चार्ज, हालात तनावपूर्ण
पैसेंजर की नाक तोड़ने वाले एयर इंडिया पायलट पर FIR, जानें फ्लाइट में यात्रियों के क्या अधिकार हैं?