सार

बेंगलुरू में बार, होटल और क्लब अब रात 1 बजे तक खुले रहेंगे। कर्नाटक सरकार ने यह निर्णय लिया है। ऐसे में अब देर रात तक बेंगलुरु वासी जश्न मना सकते हैं। 

नेशनल न्यूज। बेंगलुरू वासियों के लिए खुशखबरी है। अब यहां बार, होटल और क्लब अब रात 1 बजे तक खुले रहेंगे। ऐसे में यूथ को फुलऑन पार्टी करने का भरपूर मौका मिल सकेगा। कर्नाटक सरकार ने यह निर्णय लिया है। बेंगलुरु महानगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी बार, क्लब देर रात तक चलेंगे।  

शहरी विकास विभाग की ओर से पिछले साल बजट घोषणा में कर्नाटक सरकार ने नाइटलाइफ के समय को बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी के विस्तार को मंजूरी दे दी। सिलिकॉन सिटी में राज्य सरकार की ओर से अब बार-रेस्टोरेंट सब निर्धारित समय तक खुले रहेंगे। 

पढ़ें दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन ! 175 साल पुरानी शराब, अभी भी पीने योग्य

क्लब, होटल का समय तय किया
कर्नाटक सरकार के नए नियमों के मुताबिक बार शहर में अब बार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे। क्लब, स्टार होटल और सीएल7 और सीएल7डी लाइसेंस वाले होटल और लॉज को भी सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खोले रहने की अनुमति दे दी गई है।  इसके साथ ही सीएल-9 लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट भी सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कारोबार कर सकते हैं। 2016 में भी शहर में रात के वक्त बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए रात में होटल, रेस्टोरेंट और बाजारों को खुले रहने की अनुमति दी गई थी। बाद में कई घटनाओं और लोगों के विरोध के बाद रात 11 बजे तक सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था।

बजट में नाइटलाइफ की टाइमिंग बढ़ाने की थी चर्चा
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने पिछले साल फरवरी में सीएम ने राज्य के बजट में बेंगलुरु की नाइटलाइफ के समय को बढ़ाने के बारे में भी उल्लेख किया था। बजट पेश करने के दौरान सीएम ने घोषणा की थी कि सभी बार-होटल रात एक बजे तक खुले रहेंगे। पहले शराब सर्व करने वाले होटल रात 10 से 11 बजे तक बंद हो जाते थे।