बेंगलुरु मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, ऑटो खोजने की परेशानी हुई खत्म, बस एक क्लिक में होगी बुकिंग

बेंगलुरु मेट्रो के यात्रियों को अब ऑटो खोजने के लिए परेशान नहीं होना होगा। वे अपने मोबाइल फोन से बेहद आसानी से ऑटो बुक कर पाएंगे। इसके लिए मेट्रोमित्रा लॉन्च किया गया है।

 

बेंगलुरु। मेट्रों की सवारी करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखकर मेट्रो मित्रा (MetroMitra) नाम की पहल शुरू की गई है। इसे ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों, अग्निभू टेक्नोलॉजीज, लैटलॉन्ग और गीज (डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल ज़ुसामेनरबीट) के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

ऑटो बुक करने के लिए यात्री metromitra.co.in पर जाकर QR कोड पा सकते हैं। इस कोड की मदद से ऑटो बुक होगी। इससे यात्रियों को घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी। बेंगलुरु ऑटो रिक्शा चालकों ने 6 सितंबर को जयनगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रोमित्र सेवाओं का बीटा जारी किया था। इसकी सेवाएं 27 सितंबर को शुरू हुईं हैं।

Latest Videos

 

 

मेट्रो मित्रा के को-फाउंडर और ऑटो ड्राइवर पीएल पट्टाभिराम ने बताया है कि हमने प्रो पीपल प्रोफेशनल ड्राइवर्स एसोसिएशन के बैनर तले मेट्रोमित्र लॉन्च किया है। 27 सितंबर को जयनगर मेट्रो स्टेशन के 'सी' प्रवेश द्वार पर सुविधा शुरू की गई। जल्द ही इसे आरवी रोड, सैंडल सोप फैक्ट्री, जलाहल्ली और विजयनगर मेट्रो स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा। एक महीने में हर स्टेशन पर इस सेवा से 150 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को जोड़ने की योजना है। अन्य स्टेशनों पर धीरे-धीरे इस सुविधा को फैलाया जाएगा।

पट्टाभिराम ने कहा कि हमलोग BMRCL (Bangalore Metro Rail Corporation Limited) के साथ काम कर रहे हैं ताकि BMRCL के WhatsApp चैटबॉट (8105556677) से भी यात्रियों को MetroMitra की सुविधा मिल सके।

क्या है मेट्रो मित्रा, कैसे होगी ऑटो बुकिंग

मेट्रोमित्र अग्निभू टेक्नोलॉजीज, लैटलॉन्ग और जीआईजेड (डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल ज़ुसामेनरबीट) के सहयोग से ऑटो-रिक्शा चालकों की एक पहल है। शहरों में यातायात के एक्सपर्ट सत्य अरिकुथरम इस पहल मेंऑटो-रिक्शा चालकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अरिकुथरम ने कहा कि यात्री अपने मोबाइल फोन से metromitra.co.in पोर्टल पर जा सकते हैं। इसके बाद वे 'book a ride' पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद उन्हें QR कोड मिलेगा। इस कोड को स्कैन कर ऑटो बुक होगा।

इस तरह ऑटो बुक करने के लिए किसी मोबाइल ऐप की जरूरत नहीं होगी। ऑटो ड्राइवर भी QR कोड वाले विजिटिंग कार्ड बांटेंगे। मेट्रो स्टेशन के बाहर भी QR कोड चिपकाए गए हैं। केवल पेशेवर ऑटो ड्राइवरों को ही इस पहल के लिए चुना जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk