बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बम विस्फोट, एक युवक की मौत

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुए एक विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विस्फोट जंगली सुअरों के शिकार के लिए रखे गए बम के कारण हुआ।

Bengaluru blast: बेंगलुरू के बाहरी इलाका में हुए बम ब्लास्ट में एक युवक की जान चली गई है। इस हादसा में युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट की वजह जंगली सुअरों के शिकार के लिए रखे गए बम का फटना बताया जा रहा है। घर में रखे गए इस बम के फटने से आसपास भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना होसकोटे तालुका के डोड्डानलला गांव के पास की है।

धमाका बेहद शक्तिशाली

Latest Videos

बेंगलुरू के बाहरी इलाका के गांवों में जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए तमाम लोग विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं। डोड्डानल्ला गांव के रहने वाले नागेश के घर में भी शिकार के लिए देसी बम था। यह बम शुक्रवार को अचानक से घर में ही फट गया। घर में मौजूद नागेश का 18 वर्षीय बेटा पवन गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही पल में उनकी जान चली गई। नागेश भी गंभीर हालत में घर में पाए गए। बम इतना शक्तिशाली था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और पूरी बिल्डिंग का नक्शा बिगड़ गया।

पुलिस ने गांववालों की मदद से घायल को पहुंचवाया अस्पताल

बम विस्फोट की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया। पवन की मौत हो चुकी थी। नागेश गंभीर हालत में थे। उनको पुलिस ने गांववालों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया। ब्लास्ट की सूचना के बाद गांव में पुलिस अधिकारियों का तांता लग गया। बडे़ पैमाने पर फोर्स और इमरजेंसी सर्विसेस के साथ एंबुलेंस पहुंच गए। हालांकि, मामला बड़ा नहीं हुआ। एडिशनल पुलिस अधीक्षक नागराज, पुलिस उपाधीक्षक शंकर गौड़ा और अन्ना साहेब पाटिल मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। होसकोटे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

सिख दंगा 1984: पुल बंगश गुरुद्वारा के सामने 1 नवम्बर को टाइटलर ने क्या किया था?

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts